जयपुर.प्रदेश में तबादलों पर प्रतिबंध लगे काफी अरसा हो चुका है. बावजूद इसके शिक्षा विभाग में परदे के पीछे तबादलों के नाम पर एक नया खेल शुरू हो गया है. शिक्षण व्यवस्था के नाम पर हाल ही में शिक्षा विभाग में अपने चहेतों को उनके मनमाफिक स्थान पर लगा दिया.
बीजेपी ने प्रदेश सरकार पर लगाए आरोप, कहा- तबादला उद्योग हावी हाल ही में 21 शिक्षकों के तबादलों की एक सूची जारी हुई है. हालांकि इस सूची को विभाग ने सार्वजनिक नहीं किया. लेकिन जब इसका खुलासा हुआ तो इस पर सियासत भी शुरू हो गई. भाजपा विधायकों ने शिक्षा मंत्री और सरकार पर तबादला उद्योग को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है.
पढ़ें-शिक्षण व्यवस्था के नाम पर बैक डोर से 21 शिक्षकों को राहत, CDO ने जारी किया आदेश
पूर्व शिक्षा मंत्री और भाजपा के मौजूदा विधायक वासुदेव देवनानी के अनुसार प्रदेश के शिक्षा विभाग में तबादला उद्योग पहले से ही हावी है और अब तबादलों पर प्रतिबंध के बावजूद इस प्रकार की सूची निकाल कर यह साफ हो गया है कि तबादलों की आड़ में दूसरे ही धंधे विभाग में चल रहे हैं.
वहीं, पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने तो इस मामले में शिक्षा मंत्री पर ही कटाक्ष किया. उन्होंने कहा जब खुद कांग्रेस के नेता और पदाधिकारी ही अपनी सरकार के शिक्षा मंत्री पर आरोप लगा रहे हैं तो फिर तबादलों के नाम पर उद्योग धंधे का आरोप गलत कैसे हो सकता है.
पढ़ें-शिक्षा में दिल्ली मॉडल पर बोले मंत्री डोटासरा, 'दिल्ली और राजस्थान में बहुत फर्क है'
तबादला सूची में जो ट्रांसफर हुए हैं वह सरकार के नेताओं, मंत्री और उनके पीए की अनुशंसा पर किए गए हैं. बकायदा सूची में यह भी अंकित किया गया है कि तबादला उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी, ऊर्जा मंत्री डॉक्टर बीडी कल्ला, निदेशक प्रारंभिक शिक्षा, निदेशक माध्यमिक शिक्षा, जिला प्रमुख बीकानेर, शिक्षा मंत्री के पीए हेमंत, शिक्षा ग्रुप टू के उप सचिव रामेश्वर लाल जाट और गोविंद राम मेघवाल के नाम की अनुशंसा की गई है. आदेश जारी होने के बाद विभाग के अधिकारी बात करने को भी तैयार नहीं है.