जयपुर.जयपुर नगर निगम हेरिटेज और ग्रेटर के चुनाव परिणाम सामने आने के बाद अब भाजपा नेताओं कि इस पर प्रतिक्रिया भी आना शुरू हो गई है. इसी कड़ी में भाजपा के वरिष्ठ नेता और हेरिटेज नगर निगम चुनाव प्रभारी वासुदेव देवनानी ने कहा कि जयपुर नगर निगम चुनाव के दौरान कांग्रेस के काले मंसूबे पूरे नहीं हुए. तमाम हथकंडे अपनाने के बाद भी कांग्रेस हेरिटेज और ग्रेटर दोनों नगर निगम बोर्ड में बहुमत प्राप्त करने में नाकाम रही. छोटी काशी जयपुर की जनता ने जयपुर के विभाजन की सीढ़ी पर सत्ता पाने के कांग्रेस के तमाम प्रयासों पर पूरी तरह से पानी फेर दिया.
देवनानी ने कहा कि प्रदेश में सत्ता पर काबिज कांग्रेस ने जयपुर नगर निगम में अपना बोर्ड बनाने के लिए पहले शहर का दो भागों में विभाजन किया. मनमाने ढंग से वार्डों का परिसीमन किया, इसके बाद निगम चुनावों के दौरान सरकारी मशीनरी का जमकर दुरुपयोग किया. कांग्रेस ने योजनाबद्ध तरीके से मतदान केन्द्रों पर खुलकर सरकारी तंत्र का उपयोग किया. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा बूथों पर मतदाताओं को डराने धमकाने तक का काम किया गया, लेकिन जनता-जनार्दन ने कांग्रेस को पूर्ण रूप से नकारते हुए ग्रेटर और हेरिटेज नगर निगम में बोर्ड बनाने के बहुमत से बाहर कर दिया.