जयपुर. राजधानी में शुक्रवार से ही लगातार बारिश का दौर जारी है. बारिश होने से मौसम भी खुशनुमा बना हुआ है. इस खुशनुमा मौसम में जयपुर के पर्यटक स्थलों पर भी रौनक नजर आने लगी है. विश्व पर्यटन नगरी आमेर में भी काफी संख्या में पर्यटक घूमने के लिए पहुंच रहे हैं. बारिश की बौछारों के बीच आमेर महल में देसी विदेशी सैलानी सुहावने मौसम का लुत्फ उठा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: बस्सी में बारिश के पानी में फंसे दंपति...लंबी समझाइश के बाद हुआ रेस्क्यू
आमेर की मावठा झील में भी पानी भरने से सैलानियों की खुशी में भी चार चांद लग गए हैं. मावठा झील पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. पर्यटक बारिश की बौछारों के बीच सेल्फीयां लेकर मौसम का लुत्फ उठा रहे हैं. सैलानियों ने आमेर महल की सुंदरता और संस्कृति को अपने कैमरों में कैद किया. पर्यटकों की ज्यादा भीड़ होने से आमेर के लोगों राहगीरों को आवागमन में भी जाम से जूझना पड़ा.
राजधानी में बारिश के बाद पर्यटन स्थलों पर छाई रौनक, सुहावने मौसम का लुत्फ उठा रहे सैलानी वहीं सड़कों पर जगह-जगह बारिश का पानी भरने से भी लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा साथ ही इस समस्या से देशी-विदेशी सैलानियों को भी परेशान होना पड़ा. आमेर के जयगढ़ फोर्ट, नारगढ़ फोर्ट और नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में भी पर्यटको की काफी भीड़ नजर आ रही है. नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में भी काफी संख्या में पर्यटक घूमने के लिए पहुंचे लोगों ने पार्क में वन्यजीवों के साथ सेल्फीया लेकर लुफ्त उठाया. बारिश के बीच घूमने का आनंद लेने के लिए लोग परिवार सहित भी पर्यटक स्थलों पर पहुंचे. बारिश होने से आमेर में चारों तरफ हरियाली ही हरियाली नजर आने लगी है.