राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सरकार के आदेश के बाद जयपुर से 45 श्रमिकों को 2 बसों से भेजा गया मध्य प्रदेश उनके घर

जयपुर के उदयपुरिया गांव में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर से बुधवार को 45 श्रमिकों को मध्य प्रदेश उनके घर भेजा गया. ये प्रदेश के अलग-अलग जिलों से घर के लिए रवाना हुए थे. जिन्हें उदयपुरा के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. सरकार के आदेश के बाद इन्हें 2 बसों द्वारा मध्य प्रदेश के लिए रवाना किया गया है.

labor exodus, जयपुर में लॉकडाउन
सरकार के आदेश के बाद 45 श्रमिकों को 2 बसों से भेजा गया घर

By

Published : Apr 29, 2020, 4:10 PM IST

जयपुर. कोरोना के चलते पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में लाखों की संख्या में श्रमिक अपने घर जाने के लिए पैदल ही रवाना हो गए हैं. जयपुर से 40 किलोमीटर दूर उदयपुरिया गांव में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर से बुधवार को 45 श्रमिकों को मध्य प्रदेश उनके घर भेजा गया. घर जाने की क्या खुशी होती है, ये इनसे बेहतर कोई नहीं जान सकता.

सरकार के आदेश के बाद 45 श्रमिकों को 2 बसों से भेजा गया घर

राज्य के अलग-अलग जिलों से ये श्रमिक अपने घर के लिए रवाना हुए थे, लेकिन इन्हें गांव में बनाए गए इस शेल्टर होम रखा गया था. सरकार के आदेश के बाद बुधवार को इन श्रमिकों को दो बसों द्वारा मध्यप्रदेश के लिए रवाना किया गया. करीब 1 महीने से क्वॉरेंटाइन रहने के बाद घर के लिए रवाना होते समय श्रमिकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

भामाशाहों ने उठाई जिम्मेदारी

करीब 1 महीने तक इस शेल्टर होम में रहे इन श्रमिकों के खाने-पीने और रहने की पूरी जिम्मेदारी चौमू कस्बे के भामाशाहों ने संभाली. करीब 1 माह तक खाने पीने से जुड़ी सभी व्यवस्थाएं इनके द्वारा इस शेल्टर होम पर की गईं और जब इन सभी को घर रवाना किया गया तो इन भामाशाहों द्वारा श्रमिकों को रास्ते का खाना, मास्क, सैनिटाइजर आदि वितरित किए गए.

पढ़ें-राजस्थान में आपदा एवं राहत बचाव विभाग ने स्वीकृत की बड़ी राशि, लोगों को मिलेगी राहत

इसके अलावा आस-पास के गांव के लोगों ने भी शेल्टर में ठहराए गए इन श्रमिकों के लिए अन्य व्यवस्था भी की. बहरहाल अब इन श्रमिकों को राज्य सरकार द्वारा मध्य प्रदेश के बॉर्डर एरिया तक छोड़ा जाएगा. जहां से स्थानीय प्रशासन इन लोगों को उनके घरों तक पहुंचा देगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details