राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सदस्यता अभियान के बाद अब शुरू होगी बीजेपी की संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया - organizational elections news

भारतीय जनता पार्टी सदस्यता अभियान के बाद अब संगठनात्मक चुनाव प्रक्रिया में जुट गई है. जिसे लेकर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने प्रदेश इकाइयों को दिशा निर्देश दे दिए हैं.

संगठनात्मक चुनाव, organizational elections

By

Published : Aug 20, 2019, 4:31 PM IST

जयपुर. भाजपा के सदस्यता अभियान के बाद अब पार्टी संगठनात्मक चुनाव प्रक्रिया में जुटने की तैयारी कर रही है. वहीं अगले महीने 11 सितंबर से पार्टी की आंतरिक संगठनात्मक चुनाव प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और 15 दिसंबर तक इसे पूरा कर लिया जाएगा. संगठनात्मक चुनाव को लेकर तमाम दिशा निर्देश पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने प्रदेश इकाइयों को दे दिए हैं.

संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया में जुटी बीजेपी

पार्टी के संगठनात्मक चुनाव के लिए बनाए गए राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी राधा मोहन सिंह ने चुनाव को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है. जिसके तहत 11 सितंबर से 30 सितंबर तक बूथ अध्यक्ष बूथ समिति सदस्यों के चुनाव होंगे वहीं 11 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक मंडल अध्यक्ष का चुनाव और मंडल स्तर पर समितियों का गठन होगा.

पढ़ें-यातायात पुलिस कर्मियों को वैरिकोज वेन्स की परेशानी से बचाने के लिए होगी जांच

साथ ही 11 नवंबर से 30 नवंबर तक जिला अध्यक्ष और प्रदेश परिषद सदस्यों के चुनाव होंगे. वहीं 1 से 15 दिसंबर के बीच पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों के चुनाव की प्रक्रिया होगी.

31 अगस्त तक होगी सक्रिय सदस्यों की पहचान

पार्टी की प्राथमिक सदस्यता में बढ़-चढ़कर काम करने वाले नेताओं को भी सक्रिय सदस्य के रूप में पहचान दी जाएगी और सक्रिय सदस्यों को चिन्हित किया जाएगा. बता दें कि सक्रिय सदस्य ही पार्टी के पदाधिकारी और आगामी संगठनात्मक चुनाव लड़ने के लिए मान्य होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details