जयपुर. भाजपा के सदस्यता अभियान के बाद अब पार्टी संगठनात्मक चुनाव प्रक्रिया में जुटने की तैयारी कर रही है. वहीं अगले महीने 11 सितंबर से पार्टी की आंतरिक संगठनात्मक चुनाव प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और 15 दिसंबर तक इसे पूरा कर लिया जाएगा. संगठनात्मक चुनाव को लेकर तमाम दिशा निर्देश पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने प्रदेश इकाइयों को दे दिए हैं.
पार्टी के संगठनात्मक चुनाव के लिए बनाए गए राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी राधा मोहन सिंह ने चुनाव को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है. जिसके तहत 11 सितंबर से 30 सितंबर तक बूथ अध्यक्ष बूथ समिति सदस्यों के चुनाव होंगे वहीं 11 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक मंडल अध्यक्ष का चुनाव और मंडल स्तर पर समितियों का गठन होगा.
पढ़ें-यातायात पुलिस कर्मियों को वैरिकोज वेन्स की परेशानी से बचाने के लिए होगी जांच