जयपुर.शहर में बीते 4 दिन से चल रहे हेरिटेज निगम के सफाई कर्मचारियों का धरना सोमवार को खत्म हुआ. 25 जनवरी से हड़ताल पर जाने की चेतावनी दे चुके सफाई कर्मचारियों की मांगों को सुनने खुद मंत्री डॉ महेश जोशी (Minister Mahesh Joshi assured the sanitation worker) निगम मुख्यालय पहुंचे. यहां 2 घंटे तक चली वार्ता के बाद उन्होंने कर्मचारियों की सभी मांगों को 7 दिन में पूरा करने का आश्वासन दिया. जिसके बाद कर्मचारी नेताओं (protest of the cleaning worker postponed) ने आंदोलन स्थगित किया.
शहर की बिगड़ी सफाई व्यवस्था किसी से छुपी हुई नहीं है. ग्रेटर नगर निगम में बीवीजी कंपनी आधे-अधूरे संसाधनों के साथ काम कर रही है तो वहीं हेरिटेज नगर निगम 2 जोन में किराए के हूपर और 2 जोन में अपने संसाधनों से डोर टू डोर कचरा संग्रहण और रोडसाइड कचरा डिपो को हटाने की जद्दोजहद में जुटा हुआ है.
पढ़ेंः जयपुर हेरिटेज नगर निगम ने बीवीजी कंपनी का करार किया रद्द
हेरिटेज निगम का टारगेट रोजाना 650 से 700 टन कचरा संग्रहण का है, लेकिन अभी तकरीबन 483 टन कचरा ही कलेक्ट हो रहा है. ऐसे में रोड पर ओपन कचरा डिपो की संख्या बढ़ती जा रही है. इस बीच हेरिटेज नगर निगम के सफाई कर्मचारी विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार से हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी थी. सफाई कर्मचारियों का आरोप था कि समानीकरण के नाम पर सेवानिवृत्त होने जा रहे कर्मचारियों का स्थानांतरण किया जा रहा है.