जयपुर.राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा(रीट)-2021 पर्चा लीक मामले के मुख्य आरोपी बत्तीलाल मीना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन बत्तीलाल को संरक्षण देने वालों के नाम सामने लाने और इस पूरी कड़ी का खुलासा करने के लिए बेरोजगार इस मामले की सीबीआई से जांच करवाने की मांग कर रहे हैं.
पढ़ें- REET पेपर लीक प्रकरण: गैंग का सरगना बत्तीलाल साथी संग केदारनाथ से गिरफ्तार
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने ट्वीट कर शिक्षा मंत्री से पूछा कि गोविंद डोटासरा कलाम कोचिंग से आपका कोई संबंध नहीं, रीट पेपर लीक प्रकरण से भी कोई संबंध नहीं. तो इस मामले की जांच सीबीआई को देने से आप क्यों कतरा रहे हो. आपको आगे आकर जांच सीबीआई को सौंपनी चाहिए. जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. कौन गलत है और कौन सही. यह भी जनता को पता लग जाएगा.
उपेन यादव का शिक्षा मंत्री पर निशाना राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव का कहना है कि बत्तीलाल को पकड़ना पुलिस और सरकार की कामयाबी नहीं, बत्तीलाल पेपर कहां से लाया और पेपर कहां-कहां भेजा, उसे किस नेता का संरक्षण हासिल है, इसका भी जल्द से जल्द खुलासा होना चाहिए. तभी सरकार और पुलिस की कामयाबी मानी जाएगी. एसआई और रीट पेपर आउट मामले की जांच सीबीआई से करवाई जानी चाहिए.
शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा पर भी साधा निशाना
उपेन यादव ने ट्वीट किया कि गोविंद डोटासरा कलाम कोचिंग से आपका कोई संबंध नहीं, रीट पेपर लीक प्रकरण से भी कोई संबंध नहीं, तो इस मामले की जांच सीबीआई को देने से आप क्यों कतरा रहे हो. आपको आगे आकर जांच सीबीआई को सौंपनी चाहिए. जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. कौन गलत है और कौन सही. यह भी जनता को पता लग जाएगा.
बता दें कि रीट पेपर आउट की जांच कर रही एसओजी बत्तीलाल मीना को मामले का मुख्य आरोपी बता रही है और लंबे इंतजार के बाद उसे केदारनाथ से पकड़ा गया है. लेकिन बेरोजगार लगातार मांग कर रहे हैं कि बत्तीलाल के तार जिन भी बड़े लोगों से जुड़े हैं, उनका खुलासा होना चाहिए. इसलिए वे लगातार सीबीआई जांच की मांग उठा रहे हैं.