राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

विधायकों से बात करने के बाद पता चलेगा सरकार अल्पमत में है या नहीं: अविनाश पांडे - Political crisis in Rajasthan

राजस्थान में सियासी संकट के कांग्रेस के दिग्गज नेता और राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे जयपुर पहुंचे. एयरपोर्ट पर उन्होंने कहा कि विधायकों से बात करने के बात ही पता चलेगा की सरकार अल्पमत में है या नहीं. अविनाश पांडे के साथ कांग्रेस नेता अजय माकन और रणदीप सुरजेवाला भी जयपुर पहुंचे हैं.

Horse Trading,  avinash pandey,  jaipur news,  rajasthan news,  sachin pilot,  Political crisis in Rajasthan
विधायकों से बात करने के बाद पता चलेगा सरकार अल्पमत में है या नहीं

By

Published : Jul 13, 2020, 4:23 AM IST

Updated : Jul 13, 2020, 5:11 AM IST

जयपुर.राजस्थान में सियासी संकट चल रहा है. सचिन पायलट के विधायक दल में शामिल नहीं होने के मैसेज के बाद प्रदेश में चल रही सियासी उठापटक के बीच राजस्थान प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला और अजय माकन जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे. तीनों नेता जयपुर एयरपोर्ट से सीधे सीएम आवास के लिए रवाना हुए.

राजस्थान में राजनीतिक ड्रामा

राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए सचिन पायलट को लेकर कहा कि विमान से उतरने के बाद ही सचिन पायलट के जाने की बात का पता लगा है. सरकार अल्पत में है या नहीं यह विधायकों से बात करके ही पता लगेगा. जयपुर में मुख्यमंत्री और सभी विधायकों से मुलाकात कर चर्चा की जाएगी. सभी के विचारों को भी जान लेंगे. अभी कांग्रेस सरकार को लेकर ऐसी कोई बात नहीं है. सचिन पायलट पर एक्शन की बात पर अविनाश पांडे ने कहा कि अभी एयरपोर्ट पर एक्शन नहीं लिया जा सकता. अविनाश पांडे ने कहा कि पायलट दिल्ली में है, यह मुझे जानकारी नहीं है.

पढ़ें:सचिन पायलट के आधिकारिक WhatsApp ग्रुप पर मैसेज, गहलोत सरकार अल्पमत में, विधायक दल की बैठक में नहीं लेंगे भाग

बीजेपी को बिना कारण खुश होने की आवश्यकता नहीं है

जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे रणदीप सुरजेवाला ने सचिन पायलट पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी को बिना कारण खुश होने की आवश्यकता नहीं है. कांग्रेस पार्टी एकजुट है और एकजुट रहेगी. कांग्रेस की सरकार राजस्थान की जनता की सेवा में अपना कार्यकाल पूरा करेगी. इस दौरान कांग्रेस नेता अजय माकन ने कैमरे पर भी कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया.

Last Updated : Jul 13, 2020, 5:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details