जयपुर.राजस्थान में सियासी संकट चल रहा है. सचिन पायलट के विधायक दल में शामिल नहीं होने के मैसेज के बाद प्रदेश में चल रही सियासी उठापटक के बीच राजस्थान प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला और अजय माकन जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे. तीनों नेता जयपुर एयरपोर्ट से सीधे सीएम आवास के लिए रवाना हुए.
राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए सचिन पायलट को लेकर कहा कि विमान से उतरने के बाद ही सचिन पायलट के जाने की बात का पता लगा है. सरकार अल्पत में है या नहीं यह विधायकों से बात करके ही पता लगेगा. जयपुर में मुख्यमंत्री और सभी विधायकों से मुलाकात कर चर्चा की जाएगी. सभी के विचारों को भी जान लेंगे. अभी कांग्रेस सरकार को लेकर ऐसी कोई बात नहीं है. सचिन पायलट पर एक्शन की बात पर अविनाश पांडे ने कहा कि अभी एयरपोर्ट पर एक्शन नहीं लिया जा सकता. अविनाश पांडे ने कहा कि पायलट दिल्ली में है, यह मुझे जानकारी नहीं है.