जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट की सख्ती के बाद आरपीएससी कनिष्ठ विधि अधिकारी भर्ती-2019 की परीक्षा जयपुर, जोधपुर और अजमेर में आयोजित करेगा. अदालती आदेश की पालना में आरपीएससी सचिव ने पेश होकर इस संबंध में अपना शपथ पत्र पेश किया. इस पर अदालत ने याचिकाओं को निस्तारण करते हुए कहा कि आयोग चाहे तो परीक्षा को री-शेड्यूल कर सकता है. न्यायाधीश एसपी शर्मा की एकलपीठ ने यह आदेश आनंद शर्मा व अन्य की ओर से दायर याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए दिए.
सुनवाई के दौरान आरपीएससी सचिव रेणु जयपाल अदालत में पेश हुई. उनकी ओर से शपथ पत्र पेश कर बताया गया कि पूर्व में परीक्षा के लिए केवल अजमेर जिले में 87 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे. वहीं अब अजमेर के साथ ही जयपुर और जोधपुर में भी परीक्षा केन्द्र स्थापित करने के लिए प्रक्रिया चल रही है. उनकी ओर से कहा गया कि परीक्षा के लिए करीब 31 हजार आवेदन आए हैं. सचिव के शपथ पत्र को रिकॉर्ड पर लेते हुए अदालत ने याचिकाओं को निस्तारित कर दिया है.