राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण: SOG के बाद अब ACB ने भी भेजे भंवरलाल और विश्वेंद्र सिंह को नोटिस - SOG sent notice to MLAs

विधायक के खरीद-फरोख्त प्रकरण में अब SOG के बाद ACB ने भी दो विधायकों को नोटिस भेजे हैं. ACB ने विधायक भंवरलाल शर्मा और विधायक विश्वेंद्र सिंह को नोटिस भेजकर 3 दिन के अंदर झालाना स्थित एसीबी मुख्यालय में उपस्थित होने को कहा है.

MLA Purchase Case, ACB sent notice to MLAs
ACB ने दो विधायकों को भेजे नोटिस

By

Published : Jul 20, 2020, 10:05 PM IST

जयपुर.विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण में सोशल मीडिया पर वायरल हुए ऑडियो टेप की जांच कर रही राजस्थान एसीबी ने सोमवार को 2 विधायकों को नोटिस भेजा है. विधायकों को नोटिस भेजने के साथ ही उनके आवास पर नोटिस को चस्पा भी किया गया है. जिसके साथ ही उन्हें 3 दिन के अंदर एसीबी मुख्यालय में उपस्थित होने को कहा गया है.

राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक महेश जोशी की ओर से एसीबी मुख्यालय में की गई शिकायत के आधार पर जो एफआईआर पंजीबद्ध की गई है. उस संबंध में जांच के लिए और पूछताछ के लिए विधायकों को नोटिस जारी किया गया है. एसीबी के जांच अधिकारी एडिशनल एसपी आलोक चंद शर्मा ने विधायक भंवरलाल शर्मा और विधायक विश्वेंद्र सिंह को नोटिस भेजकर 3 दिन के अंदर झालाना स्थित एसीबी मुख्यालय में उपस्थित होने को कहा गया है.

पढ़ें-मैं गीदड़ भभकियों से नहीं डरता...बेबाकी से बोलता रहा हूं और बोलता रहूंगा: विश्वेन्द्र सिंह

इसके साथ ही दोनों विधायकों के सरकारी आवास के बाहर नोटिस भी चस्पा किया गया हैं. जिसमें इस बात का जिक्र किया गया है कि एसीबी में 129 नंबर एफआईआर पंजीबद्ध हुई है, जिसमें अनुसंधान किया जाना है. अनुसंधान के लिए बयान दर्ज करने और पूछताछ हेतु एसीबी मुख्यालय में जांच अधिकारी के समक्ष 3 दिन के अंदर आवश्यक रूप से उपस्थित होने को कहा गया है.

गौरतलब है कि विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण में राजस्थान एसओजी ने भी विधायकों को नोटिस भेजे हैं. लेकिन अब तक किसी भी विधायक ने एक भी नोटिस का जवाब नहीं दिया है. हालांकि एसीबी ने जो नोटिस विधायकों को भेजे हैं, उसमें विधायकों को 3 दिन के भीतर उपस्थित होने को कहा गया है. अब देखना होगा कि यदि नोटिस भेजे जाने के 3 दिन के भीतर विधायक एसीबी मुख्यालय में उपस्थित नहीं होते हैं तो ऐसे में विधायकों के खिलाफ राजस्थान एसीबी की ओर से क्या सख्त कदम उठाया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details