जयपुर.ग्रामीणों और जन प्रतिनिधियों की आपत्ति के बाद, पंचायत पुनर्गठन की संशोधित अधिसूचना जारी कर दी गई है. नए संशोधन के तहत प्रदेश में अब 48 की जगह 54 पंचायत समितियां होंगी. वहीं 1 हजार 264 ग्राम पंचायतों की जगह अब 1 हजार 442 ग्राम पंचायतें होंगी.
बता दें कि 16 नवंबर को राजस्थान के पंचायती राज विभाग ने पंचायतों के पुनर्गठन की अधिसूचना जारी की थी. लेकिन, उसके बाद से ही जन प्रतिनिधि और ग्रामीण पंचायती राज मंत्री सचिन पायलट के सामने अपनी आपत्तियां दर्ज करा रहे थे. इसके चलते प्रदेश के कई जिलों में नवसृजित ग्राम पंचायतों और पंचायत समितियों में कुछ गांव के नाम जोड़ने और हटाने की आपत्तियों को देखते हुए, राज्य सरकार ने पंचायत पुनर्गठन की संशोधित अधिसूचना जारी कर दी है.
ग्रामीणों और जन प्रतिनिधियों की आपत्ति के बाद पंचायत पुनर्गठन की संशोधित अधिसूचना जारी इस अधिसूचना में नवसृजित और पुनर्गठित ग्राम पंचायतों में 178 ग्राम पंचायतों की और 6 पंचायत समितियों की संख्या बढ़ी है, जिसके बाद अब प्रदेश में कुल 1 हजार 442 ग्राम पंचायतें और 54 पंचायत समितियां होंगी.
पढ़ें:फागी पुलिस ने 3 मोस्ट वांटेड बदमाशों को पकड़ा, पिस्टल के साथ लग्जरी गाड़ी बरामद
अधिसूचना जारी होने तक प्रदेश में 1 हजार 264 ग्राम पंचायतें और 48 पंचायत समितियां थी. अब नए संशोधन के अनुसार ही प्रदेश में चुनाव होंगे. बहरहाल, प्रदेश में अजमेर जिले के सांवर में, भीलवाड़ा के बदनोर में, जयपुर के कोटखावदा में, जालौर के बड़ौदा में, प्रतापगढ़ के धमोतर में और उदयपुर जिले के जयसमंद में कुल मिलाकर 6 नई पंचायत समितियां बनी हैं.