जयपुर. राजस्थान में जिस मंत्रिमंडल विस्तार का इंतजार लंबे समय से चल रहा था, वह इंतजार समाप्त (Reorganization of Gehlot Cabinet) हो गया है. प्रदेश को सभी 30 मंत्री मिल चुके हैं. अब सरकार में परिवर्तन होने के बाद संगठन की बारी है. राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) अपनी टीम के विस्तार, जिला अध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्ष बनाने की कवायद में जुट गए हैं.
इसके लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा दिल्ली (Dotasra in Delhi) पहुंच गए हैं और दिल्ली में उनका आज प्रदेश प्रभारी अजय माकन (Ajay Maken), संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) समेत कई नेताओं से मिलने का कार्यक्रम है. डोटासरा के दिल्ली दौरे का मकसद महंगाई के खिलाफ कांग्रेस पार्टी की दिल्ली में होने वाली रैली को सफल बनाने में राजस्थान की भूमिका के साथ ही राजस्थान में संगठन के विस्तार को अमलीजामा पहनाना है.
इस काम को लेकर आज गोविंद डोटासरा वेणुगोपाल और माकन से मुलाकात करेंगे. डोटासरा की मुलाकात का कारण उनकी टीम में किन नेताओं को शामिल कर संगठन का विस्तार किया जाना और साथ ही पिछले 16 महीने से बिना जिला अध्यक्षों ओर ब्लॉक अध्यक्षों के चल रही राजस्थान कांग्रेस को जल्द से जल्द जिलाध्यक्ष ओर ब्लॉक अध्यक्ष बनवाना है.
हालांकि, अभी करीब 20 जिला अध्यक्षों की लिस्ट सामने आ सकती है, जहां किसी तरह का कोई विवाद नहीं है. इसके साथ ही केवल 39 पदाधिकारियों के साथ काम कर रहे गोविंद डोटासरा को उनकी विस्तारित टीम भी जल्द मिल जाएगी. राजस्थान में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा अपनी टीम का जल्द विस्तार इसलिए भी करना चाहते हैं क्योंकि केंद्र सरकार के खिलाफ ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (All India Congress Committee) लगातार कार्यक्रम घोषित कर रही है, लेकिन राजस्थान (Rajasthan Congress) में संगठन का विस्तार नहीं होने और जिला अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष नहीं होने के चलते इन आंदोलनों को इतनी सफलता नहीं मिल रही है.