राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

'धारा' 370 के बाद सदस्यता अभियान को मिली धार, 6 दिन में ही जुड़ गए 8 लाख सदस्य - राजस्थान भाजपा

राज्यसभा में जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने का संकल्प पारित होने के दौरान प्रदेश में नए सदस्यों की संख्या महज 10 लाख थी. लेकिन 10 अगस्त तक यह संख्या बढ़कर 18 लाख हो गई. रोजाना एक लाख से अधिक प्रदेश में नए सदस्य जोड़ रहे हैं. आर्टिकल 370 का बीजेपी इंपेक्ट

article 370 revoke, आर्टिकल 370 निरस्त

By

Published : Aug 11, 2019, 7:48 PM IST

जयपुर.जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद देश में भाजपा के पक्ष में बने माहौल का फायदा पार्टी के सदस्यता अभियान को भी मिला है. अकेले राजस्थान में ही 5 अगस्त के बाद सदस्यता अभियान में एकाएक उछाल आया और सदस्यों की संख्या भी एकदम से बढ़ गई. प्रदेश भाजपा मुख्यालय में रविवार को हुई सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक के बाद अभियान के प्रान्त संयोजक सतीश पूनिया ने जानकारी दी.

धारा 370 हटाने से बीजेपी सदस्यता अभियान में उछाल

पढ़ें-हां, मैं भगवान श्रीराम की वंशज हूं, हमारी दिली तमन्ना है कि अयोध्या में बने भव्य मंदिर : सांसद दीया कुमारी

संकल्प पारित होने तक 10 लाख, 5 दिन में और बड़े 18 लाख: पूनिया
भाजपा सदस्यता अभियान के प्रांत संयोजक सतीश पूनिया के अनुसार राज्यसभा में जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने का संकल्प पारित होने के दौरान प्रदेश में नए सदस्यों की संख्या महज 5 लाख थी. लेकिन 10 अगस्त तक यह संख्या बढ़कर 18 लाख हो गई. मतलब रोजाना डेढ़ लाख तक नए सदस्य बन रहे हैं. सतीश पूनिया के अनुसार वर्तमान में अभियान के दौरान 35 लाख नए सदस्यों तक पहुंच चुकी है और अभियान की समाप्ति तक यह आंकड़ा 40 लाख के पास पहुंच जाएगा.

पढ़ें- ईटीवी भारत टीम पहुंची जयपुर पूर्व राजपरिवार के पोथीखाने में, देखें भगवान श्रीराम के वंशज होने के दावे के आधार

12 से 31 अगस्त तक चलेगा सक्रिय सदस्यता अभियान, इस बार बनेंगे 2 लाख सक्रिय सदस्य
प्रदेश भाजपा मुख्यालय में सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक के बाद अभियान के प्रांत संयोजक सतीश पूनिया ने बताया कि इस बार सक्रिय सदस्य संख्या डेढ़ से दो लाख तक बनाने का लक्ष्य है. संगठन में पदाधिकारी बनने के लिए सबसे पहली शर्त ही सक्रिय सदस्य होना है ऐसे में पार्टी से जुड़े हर कार्यकर्ता को इस शर्त की जानकारी है लिहाजा वह जी जान से सक्रिय सदस्य बनने के लिए अधिक से अधिक सदस्य बनाने का काम करेंगे. समीक्षा बैठक में भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर अभियान के सह संयोजक और चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी सहित जिला अध्यक्ष अभियान के जिला प्रभारी और सत्यापन समिति से जुड़े प्रभारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details