जयपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में आज दोपहर 2:00 बजे कैबिनेट की बैठक (Cabinet Meet At CMR) होगी. इसके आधे घंटे बाद यानी 2:30 मंत्रिपरिषद की बैठक होगा. कैबिनेट में 6 विभागों के एक दर्जन से ज्यादा एजेंडे पर विचार होगा. राज्यसभा चुनाव (Rajyasabha election 2022) के ठीक एक दिन बाद ही होने वाली यह कैबिनेट इसलिए भी चर्चा में है ताकि चुनाव से पहले जो विधायक अपनी डिमांड्स को लेकर राज्य सरकार से खफा थे उनकी बात पर तवज्जो दिया जा सके. इन विभागों में शिक्षा,आयुर्वेद, DOP, IT, कृषि विभाग शामिल है.
पहले मंत्रिमंडल फिर मंत्रिपरिषद:पहले 2 बजे मुख्यमंत्री निवास पर मंत्रिमंडल की बैठक होगी. इसके आधा घण्टे बाद यानी 2:30 पर मंत्रिपरिषद की बैठक होगी. माना जा रहा है कि पहले कैबिनेट में कुछ विशेष प्रस्तावों पर चर्चा होगी. इसके बाद मंत्रिपरिषद की बैठक होगी, जानकारों की मानें तो मंत्रिमंडल और मंत्रिपरिषद की बैठक में विधायकों की प्रमुख समस्याओं पर विमर्श केन्द्रित होगा. विशेष तौर से उन विधायकों की डिमांड्स को ध्यान में रखा जाएगा जो राज्यसभा चुनाव से ठीक पहले अपने काम न होने की वजह से नाराज थे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इन सभी विधायकों को आश्वस्त किया था कि उनकी जो भी डिमांड है उसे पूरा किया (Gehlot On Upset MLAs Demands) जाएगा. दावा किया था कि अगर किसी डिमांड में कैबिनेट में अनुमति लेनी है तो उसके लिए भी अनुमति ली जाएगी.