जयपुर : पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की मेवाड़ यात्रा (Vasundhara Raje In Mewar) के बाद जयपुर (Jaipur) में 5 दिसंबर को हो रहे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister In Rajasthan ) के दौरे के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. शाह का ये प्रदेश भाजपा संगठन को मजबूती देने के साथ ही अगले विधानसभा चुनाव की दृष्टि से भी काफी महत्वपूर्ण होगा. जयपुर में शाह का रोड शो (Shah Road Show In Jaipur) भी होगा और वह 10 हजार कार्यकर्ताओं के जन प्रतिनिधि सम्मेलन को संबोधित भी करेंगे.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया (BJP State President Satish Poonia) के अनुसार प्रदेश नेतृत्व ने पिछले दिनों अमित शाह से कार्यक्रम के लिए समय मांगा था जो अब फाइनल हुआ है. जयपुर एयरपोर्ट से लेकर बिरला सभागार तक अमित शाह का रोड शो (Shah Road Show In Jaipur) और भव्य स्वागत किया जाएगा. इस दौरान जगह-जगह स्वागत द्वार बनेंगे और विभिन्न मोर्चों के जरिए स्वागत का कार्यक्रम रखा गया है. अमित शाह जयपुर (Amit Shah In Jaipur) में बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति के समापन सत्र को संबोधित करेंगे. उसके बाद होने वाले जनप्रतिनिधि सम्मेलन में शिरकत करेंगे.
पढ़ें-Vasundhara On Dev Darshan Yatra: पूर्व CM पहुंची चित्तौड़गढ़, जनसभा को किया संबोधित...विकास के लिए मांगा 'सबका साथ'
2 दिन के सत्र को करेंगे संबोधित
जयपुर के बिरला सभागार में आगामी 4 और 5 दिसंबर को भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होगी. 5 दिसंबर को अमित शाह इसके समापन सत्र को संबोधित करेंगे. वही इस सत्र के बाद अमित शाह जयपुर में ही होने वाले भाजपा जनप्रतिनिधि सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे. यह सम्मेलन बिरला सभागार से अलग अन्य स्थान पर होगा. जहां राजस्थान में भाजपा से जुड़े पंचायत समिति सदस्य से लेकर सांसद स्तर तक के जनप्रतिनिधि शामिल होंगे.
प्रदेश भाजपा में देंगे एकजुटता का संदेश