राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Poonia On Amit Shah: 'राजे' की मेवाड़ यात्रा के बाद जयपुर आयेंगे 'शाह', रोड शो सहित होंगे ये बड़े कार्यक्रम - Mission 2023

पूर्व CM वसुंधरा राजे की मेवाड़ यात्रा (Vasundhara Raje In Mewar) के बाद 5 दिसंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister In Rajasthan ) जयपुर में होंगे. इस यात्रा के सियासी मायने निकाले जाने लगे हैं. इसे मिशन 2023 की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है.

Amit Shah In jaipur
'राजे' की मेवाड़ यात्रा के बाद जयपुर आयेंगे 'शाह'

By

Published : Nov 25, 2021, 1:42 PM IST

Updated : Nov 25, 2021, 2:31 PM IST

जयपुर : पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की मेवाड़ यात्रा (Vasundhara Raje In Mewar) के बाद जयपुर (Jaipur) में 5 दिसंबर को हो रहे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister In Rajasthan ) के दौरे के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. शाह का ये प्रदेश भाजपा संगठन को मजबूती देने के साथ ही अगले विधानसभा चुनाव की दृष्टि से भी काफी महत्वपूर्ण होगा. जयपुर में शाह का रोड शो (Shah Road Show In Jaipur) भी होगा और वह 10 हजार कार्यकर्ताओं के जन प्रतिनिधि सम्मेलन को संबोधित भी करेंगे.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया (BJP State President Satish Poonia) के अनुसार प्रदेश नेतृत्व ने पिछले दिनों अमित शाह से कार्यक्रम के लिए समय मांगा था जो अब फाइनल हुआ है. जयपुर एयरपोर्ट से लेकर बिरला सभागार तक अमित शाह का रोड शो (Shah Road Show In Jaipur) और भव्य स्वागत किया जाएगा. इस दौरान जगह-जगह स्वागत द्वार बनेंगे और विभिन्न मोर्चों के जरिए स्वागत का कार्यक्रम रखा गया है. अमित शाह जयपुर (Amit Shah In Jaipur) में बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति के समापन सत्र को संबोधित करेंगे. उसके बाद होने वाले जनप्रतिनिधि सम्मेलन में शिरकत करेंगे.

राजे' की मेवाड़ यात्रा के बाद जयपुर आयेंगे 'शाह'

पढ़ें-Vasundhara On Dev Darshan Yatra: पूर्व CM पहुंची चित्तौड़गढ़, जनसभा को किया संबोधित...विकास के लिए मांगा 'सबका साथ'

2 दिन के सत्र को करेंगे संबोधित

जयपुर के बिरला सभागार में आगामी 4 और 5 दिसंबर को भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होगी. 5 दिसंबर को अमित शाह इसके समापन सत्र को संबोधित करेंगे. वही इस सत्र के बाद अमित शाह जयपुर में ही होने वाले भाजपा जनप्रतिनिधि सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे. यह सम्मेलन बिरला सभागार से अलग अन्य स्थान पर होगा. जहां राजस्थान में भाजपा से जुड़े पंचायत समिति सदस्य से लेकर सांसद स्तर तक के जनप्रतिनिधि शामिल होंगे.

प्रदेश भाजपा में देंगे एकजुटता का संदेश

अमित शाह का यह द्वारा साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव (Mission 2023) की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है. वर्तमान में प्रदेश भाजपा अलग-अलग खेमों और गुटों में बंटी हुई नजर आ रही है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की मेवाड़ दर्शन यात्रा (Vasundhara Dev Darshan Yatra) के बाद अमित शाह का यह दौरा सियासी दृष्टि से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. बताया जा रहा है कि अमित शाह अपने जयपुर दौरे के दौरान कार्यकर्ताओं को एकजुटता का संदेश (Message Of Solidarity) तो देंगे ही साथ ही साल 2023 तक 'राजस्थान भाजपा अजेय भाजपा बने' इसको लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे.

यूं घिरेगी गहलोत सरकार, फुलप्रूफ प्लान के साथ भाजपा तैयार

प्रदेश की गहलोत सरकार के 3 साल का कार्यकाल दिसंबर के पहले पखवाड़े में पूरा हो रहा है. ऐसे में राजस्थान भाजपा ने ऐलान किया है कि 15 दिसंबर को जयपुर में बड़ा विरोध प्रदर्शन (Mass Protest Against Congress By BJP) किया जाएगा. दावा है कि इसमें करीब 2 लाख लोग जुटेंगे. इसी विरोध प्रदर्शन की तैयारियों को लेकर भी जनप्रतिनिधि सम्मेलन और कार्यसमिति की बैठक में चर्चा होनी है.

पंचायत चुनावों की वजह से टल सकता है प्रदर्शन

प्रदर्शन को लेकर भाजपा पूरी तरह से तो तैयार है लेकिन कुछ आशंकायें भी हैं. प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया इस बात के भी संकेत दे रहे हैं. उनके मुताबिक चार जिलों के पंचायत राज चुनाव की वजह से प्रदर्शन टल सकता है.

Last Updated : Nov 25, 2021, 2:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details