जयपुर. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की माता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने जोधपुर गई पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की मौजूदगी में जुटी भाजपा नेताओं की भीड़ को उनके शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है. इसके बाद एक और शक्ति प्रदर्शन रविवार को पार्टी के दूसरे मजबूत खेमे की ओर से होने के आसार हैं. मौका होगा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के जन्मदिवस का. इसे भव्य बनाने में उनके समर्थक और संगठन से जुड़े नेता जुटे हैं.
24 अक्टूबर को है पूनिया का जन्मदिवस
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया का जन्म दिवस 24 अक्टूबर यानी रविवार को है. लेकिन उससे पहले जयपुर शहर और उसके आसपास के प्रमुख मार्गों और चौराहों पर पूनिया को शुभकामना संदेश देने के लिए बड़ी तादाद में उनके समर्थक नेता व कार्यकर्ताओं ने होर्डिंग और पोस्टर लगा दिए हैं. प्रदेश भाजपा मुख्यालय के बाहर तो होर्डिंग पोस्टर्स की बाढ़ आ गई है. दरअसल जयपुर शहर भाजपा, के साथ ही जयपुर देहात दक्षिण और उत्तर के कार्यकर्ता अपने अपने स्तर पर यह होर्डिंग और पोस्टर लगवा रहे हैं.
पढ़ें-जोधपुर में वसुंधरा राजे: इस बार अजीत भवन नहीं बल्कि Circuit House में ठहरने का प्लान!
भीड़ के जरिए होगा शक्ति प्रदर्शन
सतीश पूनिया के जन्म दिवस को लेकर इस बार पार्टी के कार्यकर्ता पूरा मोर्चा संभाले हुए हैं. बताया जा रहा है की जन्म दिवस पर सेवा कार्यों से जुड़े कई कार्यक्रम होंगे. लेकिन पूरा फोकस सतीश पूनिया के निवास के बाहर होने वाले कार्यक्रम पर केंद्रित होगा. जिसमें जयपुर के अलावा राजस्थान भर से भाजपा के कई कार्यकर्ता और नेता जुटेंगे और इसी भीड़ के जरिए होगा शक्ति प्रदर्शन. हालांकि पार्टी से जुड़े कार्यकर्ता और पदाधिकारी साफ तौर पर कहते हैं कि अपने पार्टी के प्रदेश के मुखिया के जन्मदिवस को भव्य बनाने की जिम्मेदारी हम सभी स्वप्रेरणा से उठा रहे हैं.