जयपुर.आईआरसीटीसी पर्यटन विभाग की ओर से रेल यात्रा के बाद अब हवाई विदेश यात्रा शुरू करने जा रहा है. यह हवाई यात्रा विदेशों में धार्मिक स्थल, पर्यटन स्थल और शॉपिंग मॉल के भ्रमण का विशेष पैकेज देने जा रही है.
रेल यात्रा के बाद अब IRCTC कराएगा हवाई यात्रा जानकारी के अनुसार यह विदेश यात्रा 16 फरवरी 2020 से जयपुर एयरपोर्ट से दुबई के लिए रवाना होगी, जिसमें 4 रात और 5 दिन का विदेश भ्रमण पैकेज शामिल किया गया है. वहीं, जयपुर से चलने वाली विदेशी हवाई यात्रा में 5 दिन दुबई भ्रमण करवाया जाएगा, जिसमें यात्रियों को 3 स्टार होटल में रखा जाएगा. साथ में हिंदी गाइड भी दिया जाएगा जो कि भाषा का अनुवाद करेगा. वहीं सड़क मार्ग से आने-जाने के लिए वाहनों की व्यवस्था भी IRCTC के विदेश पैकेज में हीं शामिल की गई है.
पढ़ें-रेलवे यात्री सुविधाओं को लेकर कोटा में सांसदों की बुलाई मीटिंग, 13 में से सिर्फ 2 ही पहुंचे
बता दें कि यात्रियों को पूर्ण रूप से भारतीय भोजन भी उपलब्ध करवाया जाएगा. वहीं, यात्रियों के लिए ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की व्यवस्था रखी गई है. इस दौरान दुबई में यात्रियों को दुबई का सबसे बड़ा बाजार, शॉपिंग मॉल, बुर्ज खलीफा, शेल- अल-जे-मस्जिद, दुबई का लाइट एंड साउंड, डेजर्ट सफारी और फरारी वर्ल्ड सहित दुबई के म्यूजियम का भी भ्रमण कराया जाएगा.
जानकारी के अनुसार IRCTC पर्यटन विभाग की ओर से 3 विदेश यात्रा करवाने जा रहा है. जिसमें जनवरी महीने में थाईलैंड की यात्रा प्रस्तावित है, जो 4 रात और 5 दिन का होगा. वहीं, इस यात्रा में प्रति व्यक्ति 42 हजार रूपए किराया रखा गया है, जिसमें स्मारकों की फीस और वीजा फीस भी शामिल है. इसके अलावा मार्च महीने के प्रथम सप्ताह में सिंगापुर- मलेशिया यात्रा भी IRCTC चलाएगा, जिसमें 5 रात और 6 दिन के भ्रमण का पैकेज रखा गया है. वहीं, इस यात्रा का प्रति व्यक्ति किराया 82 हजार रूपए रखा गया है.
आईआरसीटीसी के अधिकारियों ने बताया कि यह सभी विदेश यात्रा जयपुर से दुबई- थाईलैंड और सिंगापुर की फ्लाइट यात्री को उपलब्ध होगी. उन्होंने बताया कि आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर विदेश दर्शन यात्रा के लिए टिकट बुक किए जा रहे हैं.