जयपुर.पंजाब के बाद अब राजस्थान में भी सियासी घटनाक्रम तेजी से घट रहा है. 17 सितंबर को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मुलाकात कर जयपुर पहुंचे सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने गुरुवार देर शाम स्पीकर सीपी जोशी से भी 2 घंटे लंबी मुलाकात की. इससे पहले भी बीते महीने सचिन पायलट और सीपी जोशी (CP Joshi) के बीच लंबी मुलाकात हुई थी. हालांकि, उस समय सचिन पायलट सीपी जोशी को उनके भाई के निधन के चलते सांत्वना देने पहुंचे थे.
पढ़ें- राबर्ट वाड्रा मामले में नहीं हुई सुनवाई, 26 अक्टूबर दी गई अगली तारीख
लेकिन, इस बार की मुलाकात पूरी तरह से सियासी मुलाकात है. ऐसे में माना जा रहा है कि सचिन पायलट (Sachin Pilot) अब राजस्थान में भी पार्टी के नेताओं को साधने में लग गए हैं. सीपी जोशी (CP Joshi) और सचिन पायलट की मुलाकात के बाद राजस्थान में एक बार फिर इन चर्चाओं को बल मिल रहा है कि राजस्थान में नवरात्रि में कैबिनेट विस्तार, राजनीतिक नियुक्तियां और संगठन विस्तार जैसे वह तमाम काम पूरे कर लिए जाएंगे, जिनका कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं को लंबे समय से इंतजार है.
कहा जा रहा है कि नवरात्र में ही यह भी तय हो जाएगा कि सचिन पायलट (Sachin Pilot) को संगठन में राजस्थान या केंद्र कहां जिम्मेदारी दी जाती है. ऐसे में सचिन पायलट राजस्थान के उन तमाम बड़े नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं, जिनका राजस्थान में पूरा होल्ड है और सचिन पायलट उन नेताओं को अब अपने साथ साधने में जुट गए हैं.