राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Exclusive: सरकार के खिलाफ लड़ाई लडूंगी, आगे का फैसला पार्टी के साथ मंथन के बाद: सौम्या गुर्जर

राजस्थान हाईकोर्ट ने सौम्या गुर्जर (Somya Gurjar) की याचिका खारिज कर दी है. जिसके बाद सौम्या गुर्जर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने कहा कि वो अपने विधिक अधिकारों का इस्तेमाल करेंगी. बीजेपी एकजुट है. हम सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे.

Somya Gurjar, Jaipur news
सौम्या गुर्जर से ईटीवी भारत की खास बातचीत

By

Published : Jun 28, 2021, 1:13 PM IST

Updated : Jun 28, 2021, 1:40 PM IST

जयपुर. ग्रेटर नगर निगम की निलंबित महापौर सौम्या गुर्जर (Somya Gurjar's petition dismissed) को हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है. हाईकोर्ट ने सौम्या गुर्जर की याचिका को खारिज कर दिया है और 6 महीने में न्यायिक जांच पूरी कर अवगत कराने के निर्देश दिए गए हैं. इस फैसले पर सौम्या गुर्जर ने कहा कि पार्टी के राय-मशवरा के बाद ही अंतिम फैसला लिया जाएगा.

राजस्थान हाईकोर्ट (Rajasthan High court) से आए फैसले के बाद ईटीवी भारत से बातचीत में सौम्या गुर्जर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा पार्टी की राय से ही खटखटाया जाएगा. अभी कोर्ट के आदेशों की कॉपी आनी बाकी है. उसे पढ़ने के बाद फैसला लिया जाएगा. निलंबित महापौर ने कहा कि वो अपने विधिक अधिकारों का प्रयोग करेंगी और जहां तक पार्टी की एकजुटता का सवाल है, पार्टी के विधायक, पार्षद सब एकजुट है. हम लड़ाई करेंगे.

सौम्या गुर्जर से ईटीवी भारत की खास बातचीत

यह भी पढ़ें.निलंबित मेयर सौम्या गुर्जर को HC से बड़ा झटका, याचिका खारिज कर सरकार को दिए ये आदेश

जानें क्या है मामला

गौरतलब है कि निगम कार्यालय में 4 जून को सौम्या गुर्जर और आयुक्त यज्ञमित्र शहर में सफाई करने वाली कंपनी के बकाया भुगतान के संबंध में चर्चा कर रहे थे. यज्ञमित्र का आरोप है कि उन्हें कोरोना नियंत्रण की बैठक के लिए कलेक्टर ऑफिस जाना था लेकिन सौम्या गुर्जर की मौजूदगी में पारस जैन सहित अन्य पार्षदों ने उन्हें बैठक में जाने से रोका और मारपीट भी की.

यह भी पढ़ें.सौम्या गुर्जर का निलंबन सरकार का सही फैसला था, हाईकोर्ट ने लगाई मुहर : महेश जोशी

आयुक्त यज्ञमित्र की ओर से मामले में राज्य सरकार को शिकायत भेजते हुए ज्योति नगर थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई गई. वहीं, राज्य सरकार ने प्रकरण की जांच क्षेत्रीय निदेशक स्तर के आरएएस अधिकारी को सौंपी. जिसने अपने जांच के बाद सौम्या गुर्जर और पार्षदों को दोषी माना. जांच रिपोर्ट के आधार पर राज्य सरकार ने 6 जून को इन्हें महापौर और पार्षद पद से निलंबित (Jaipur Mayor-councillors suspension) कर दिया. साथ ही प्रकरण की न्यायिक जांच के आदेश दे दिए थे. राज्य सरकार के इस निर्णय को सौम्या गुर्जर ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी.

Last Updated : Jun 28, 2021, 1:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details