जयपुर. विधानसभा के दौरान यूथ कांग्रेस अध्यक्ष और विधायक गणेश घोघरा ने एक विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि आदिवासी हिंदू नहीं है. अब गंगापुर सिटी से निर्दलीय विधायक रामकेश मीणा ने भी गणेश घोघरा के बयान का समर्थन किया है. विधायक रामकेश मीणा ने कहा कि हिंदू हमारा धर्म नहीं है.
आदिवासियों का धर्म हिंदू नहीं है पढ़ें- गणेश घोघरा ने सदन में कहा- हम आदिवासी खुद को हिंदू नहीं मानते हैं, हमारे ऊपर हिंदू धर्म थोपा जा रहा है
जयपुर में आयोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय आदिवासी सम्मेलन के दौरान विधायक रामकेश मीणा ने कहा कि आदिवासियों के लिए अलग से धर्म कोड होना चाहिए और इसी धर्म कोड के अनुसार हमारी जनगणना भी होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि चाहे मीणा हो चाहे गरासिया हो, यह हिंदुओं में शामिल नहीं है और हमारा धर्म हिंदू नहीं है.
रामकेश मीणा ने मांग करते हुए कहा कि जनगणना के दौरान एक अलग से धर्म कोड बनाया जाए ताकि हमारी जनसंख्या का पता लग सके. विधायक ने यह भी कहा कि पूरे देश का आदिवासी हिंदू में सम्मिलित नहीं है और हिंदू हमारा धर्म है ही नहीं. आरएसएस पर निशाना साधते हुए रामकेश मीणा ने कहा कि आरएसएस की ओर से हमें जबरन हिंदू बताया जा रहा है और हमारा उपयोग किया जा रहा है.
पढ़ें- आदिवासियों के लिए अलग से धर्म कोड बनाने की मांग पूरी नहीं की गई तो हम आदिवासी राज्य बनाने की मांग करेंगे: गणेश घोघरा
जयपुर में कार्यक्रम का आयोजन
राजधानी जयपुर में शनिवार को एक दिवसीय राष्ट्रीय आदिवासी सम्मेलन का आयोजन किया गया, जहां आदिवासी और ट्राइबल वर्ग के हितों की बात रखी गई. कार्यक्रम में एक प्रस्ताव भी पारित किया गया, जिसमें देश में आदिवासी कोड लागू करने और जनगणना फार्म में अलग से कॉलम रखने की मांग की गई. इस मौके पर बीटीपी विधायक राजकुमार रोत ने कहा कि जल्द ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलकर वह आदिवासी कोड के लिए विधानसभा में प्रस्ताव पारित करवाने की मांग रखेंगे.