जयपुर.दो दिनों से शांत पड़ी राजस्थान में कांग्रेस की राजनीति सोमवार रात प्रताप सिंह खाचरियावास के आवास पर हुई सचिन पायलट से मुलाकात के बाद फिर से उबाल (Khachariyawas Meeting with Sachin Pilot) पर है. मुलाकात के तुरंत बाद मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को मुख्यमंत्री कार्यालय में बुला लिया गया. यहां मुख्यमंत्री से मुलाकात करने के बाद प्रताप सिंह खाचरियावास ने मीडिया से बातचीत की.
उन्होंने साफ कहा कि सचिन पायलट उनके निवास पर आए थे और उन्होंने आपस में काफी देर (Khachariyawas Called in CMO) चर्चा की है. मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि सचिन पायलट से उनकी कोई लड़ाई नहीं है. विधानसभा में भी वे सचिन पायलट के साथ ही बैठते हैं. ऐसे में अक्सर पायलट के साथ उनकी मुलाकात और बात होती रहती है. हालांकि, उनके निवास पर पायलट लंबे समय बाद पहुंचे थे.
पढ़ें- खाचरियावास के आवास पर जाकर पायलट ने की मुलाकात, गहलोत ने मंत्री को किया तलब