राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मेरी पायलट से कोई लड़ाई नहीं, काफी बातें हुईं लेकिन बता नहीं सकता : खाचरियावास - मेरी पायलट से कोई लड़ाई नहीं

जयपुर में सचिन पायलट सोमवार देर रात मंत्री खाचरियावास के आवास पर मुलाकात करने के लिए पहुंचे (Meeting with Sachin Pilot) थे. इसके बाद मंगलवार दोपहर को प्रताप सिंह को मुख्यमंत्री कार्यालय बुलाया गया. जिसके बाद से राजस्थान की राजनीति में एक बार फिर उबाल आ गया है. इस मुलाकात को लेकर खाचरियावास ने भी बड़ा बयान दिया.

Khachriyawas Meeting with Sachin Pilot
खाचरियावास-पायलट की मुलाकात पर बयान

By

Published : Oct 4, 2022, 4:35 PM IST

Updated : Oct 4, 2022, 5:09 PM IST

जयपुर.दो दिनों से शांत पड़ी राजस्थान में कांग्रेस की राजनीति सोमवार रात प्रताप सिंह खाचरियावास के आवास पर हुई सचिन पायलट से मुलाकात के बाद फिर से उबाल (Khachariyawas Meeting with Sachin Pilot) पर है. मुलाकात के तुरंत बाद मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को मुख्यमंत्री कार्यालय में बुला लिया गया. यहां मुख्यमंत्री से मुलाकात करने के बाद प्रताप सिंह खाचरियावास ने मीडिया से बातचीत की.

उन्होंने साफ कहा कि सचिन पायलट उनके निवास पर आए थे और उन्होंने आपस में काफी देर (Khachariyawas Called in CMO) चर्चा की है. मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि सचिन पायलट से उनकी कोई लड़ाई नहीं है. विधानसभा में भी वे सचिन पायलट के साथ ही बैठते हैं. ऐसे में अक्सर पायलट के साथ उनकी मुलाकात और बात होती रहती है. हालांकि, उनके निवास पर पायलट लंबे समय बाद पहुंचे थे.

पायलट से हुए मीटिंग पर खाचरियावास का बयान

पढ़ें- खाचरियावास के आवास पर जाकर पायलट ने की मुलाकात, गहलोत ने मंत्री को किया तलब

पढ़ें- खाचरियावास की पायलट से मुलाकात के बाद राजेंद्र गुढ़ा के बदले सुर, जानिए क्या-क्या बोल गए

वहीं, मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने पायलट के साथ हुई राजनीतिक चर्चा को भी स्वीकार करते हुए कहा कि (Khachariyawas Gave Big Statement) अगर सचिन पायलट उनके निवास पर आते हैं तो कोई भजन-कीर्तन करने तो आएंगे नहीं. सभी तरह की चर्चा सचिन पायलट के साथ हुई, लेकिन इसके बारे में मैं ज्यादा नहीं बता सकता.

पढ़ें. Rajasthan Political Crisis : जयपुर लौटे पायलट, आवास पर जुटे विधायक-मंत्री...अब आगे क्या ?

Last Updated : Oct 4, 2022, 5:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details