जयपुर.राजधानी जयपुर के मुहाना थाने में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक हत्या कर खुद ही पुलिस थाने पहुंच गया. घटना मुहाना थाना इलाके की है जहां आरोपी रमेश खुद ही मुहाना थाने पहुंचा और थाने में मौजूद पुलिस कर्मियों को हत्या की जानकारी दी. हत्या करने के बाद आरोपी युवक ने थाने पहुंच कर खुद को सरेंडर कर दिया.
अचानक हुई इस घटना से पुलिसकर्मी सकते में आ गए. सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और आरोपी से पूछताछ कर घटनास्थल का मौका मुआयना किया. शव को कब्जे में लिया है. पुलिस ने मौके पर एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य भी जुटाए हैं.
एडीसीपी साउथ अवनीश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना के बाद पुलिस ने मृतक कृष्णा के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू की है. पुलिस हत्या के आरोपी रमेश से पूछताछ कर हत्या के कारणों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस मामले में परिजनों की भूमिका भी संदिग्ध मान रही है.