राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

देश भर में केरल के बाद कोरोना की जांच में राजस्थान दूसरे नंबर पर - राजस्थान में कोरोना

कोरोना को लेकर सबसे अधिक लोगों की स्क्रीनिंग करने के मामले में राजस्थान केरल के बाद दूसरे नंबर पर आ गया है. चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने जानकारी दी है कि अब तक राज्य में 1 करोड़ 11 लाख परिवारों के 4.75 करोड़ लोगों की स्क्रीनिंग का काम किया जा चुका है.

screening of people in Rajasthan, राजस्थान में कोरोना
केरल के बाद कोरोना की जांच के मामले में देश में राजस्थान दूसरे नंबर पर

By

Published : Apr 5, 2020, 7:07 PM IST

जयपुर. प्रदेश में कोरोना के 200 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. ऐसे में चिकित्सा विभाग की टीमें फील्ड में लगातार लोगों की स्क्रीनिंग कर रही हैं. चिकित्सा विभाग ने दावा किया है कि राजस्थान, केरल के बाद दूसरा ऐसा देश का राज्य है, जहां सबसे अधिक स्क्रीनिंग लोगों की गई है.

केरल के बाद कोरोना की जांच के मामले में देश में राजस्थान दूसरे नंबर पर

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले लगातार सामने आ रहे हैं तो ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की ओर से फील्ड में तैनात की गई टीमें लगातार लोगों को स्क्रीनिंग कर रही हैं. चिकित्सा विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़े के अनुसार स्वास्थ्य विभाग की टीमों की ओर से एक्टिव सर्विलांस के तहत अब तक प्रदेश में 1 करोड़ 11 लाख परिवारों के 4.75 करोड़ लोगों की स्क्रीनिंग का काम किया जा चुका है.

पढ़ें-Social Media पर Corona के बारे में झूठी अफवाह फैलाने वाला आरोपी गिरफ्तार

साथ ही चिकित्सा मंत्री ने यह भी दावा किया है कि केरल के बाद राजस्थान देश का ऐसा दूसरा राज्य है, जहां सबसे अधिक स्क्रीनिंग की गई हैं. वहीं चिकित्सा मंत्री ने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि इंडियन मेडिकल काउंसिल ऑफ रिसर्च ने 12 कंपनियों को रैपिड टेस्टिंग किट बनाने के लिए अधिकृत किया है. जिसके बाद मंत्री ने कहा कि जल्दी राजस्थान में भी ये टेस्टिंग किट उपलब्ध होगी और अधिक से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details