जयपुर. नागौर स्थित दरगाह बड़े पीर साहब के सज्जादानशीन सैयद सदाकत अली जिलानी के बयान के बाद राजस्थान वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष खानू खान बुधवाली ने भी जिलानी के बयान बाद अपना बयान जारी किया है. खानू खान बुधवाली ने कहा कि जिलानी को ये सोचना चाहिए कि वक्फ बोर्ड की जमीन पर कब्जा करने वाला रसूखदार नहीं होता वो भूमाफिया कहलाता है.
ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए खानू खान बुधवाली ने सैयद सदाकत अली जिलानी का जवाब देते हुए कहा कि वक्फ के लिए सभी लोग बराबर हैं, यहां कोई अमीर या गरीब नहीं है. हम हर कौम के लोगों की इज्जत करते हैं. जिलानी ने जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया था. जिलानी ने जिन लोगों पर जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया था, उनको पहले भी लिखा जा चुका है और दोबारा चिट्ठी लिख दी गई है.
इस संबंध में फिर से कलेक्टर, चीफ सेक्रेट्री और संभागीय आयुक्त को फिर चिट्ठी लिख दी गई है. नागौर कलेक्टर ने जिन जमीनों पर कब्जा किया हुआ है उन सभी का कब्जा हटाने के लिए प्रस्ताव ले चुके हैं. इस दरमियान ऐसा न हो कि हमारे शम्स खा का मकबरा खत्म हो जाए. शम्स खां के मकबरे को भी बचाना बहुत जरूरी है वह भी वक्फ बोर्ड की जमीन है.
यदि कोई भी व्यक्ति अपने निजी लाभ के लिए वक्फ बोर्ड की जमीन को बेचता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. वक्फ बोर्ड ने राजस्थान के सभी जिलों में वक्फ बोर्ड की जमीन पर कब्जा करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है यदि सज्जादानशीन जिलानी को कहीं भी कोई शंका हो तो वो हमें चिट्ठी लिख सकते हैं. यदि हमारे खिलाफ कोई गलत चीज दिखती है तो वह मीडिया में दे सकते हैं इस बात से हमें खुशी होगी. जिलानी को उन लोगों के लिए भी बोलना चाहिए जो वक्फ की जमीन पर काबिज है.