राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

चौमूं हाउस सर्किल पर सड़क धंसने की घटना के बाद अब शुरू हुआ सीवर लाइन बदलने का काम - Rajasthan News

चौमूं हाउस सर्किल पर सड़क धंसने की तीसरी घटना के बाद अब जाकर अफसरों की नींद खुली है. शनिवार को हुई घटना के 24 घंटे बाद नगर निगम प्रशासन की ओर से सीवर लाइन बदलने का काम शुरू किया गया.

Sewer replacement work started, Chaumun House Circle
शुरू हुआ सीवर लाइन बदलने का काम

By

Published : Jan 24, 2021, 9:27 PM IST

जयपुर. चौमूं हाउस सर्किल पर सड़क धंसने की तीसरी घटना के बाद अब जाकर अफसरों की नींद खुली है. शनिवार को हुई घटना के 24 घंटे बाद नगर निगम प्रशासन की ओर से सीवर लाइन बदलने का काम शुरू किया गया. यहां 1 करोड़ 5 लाख रुपए खर्च कर 800 मीटर लंबी नई सीवर लाइन डाली जा रही है.

शुरू हुआ सीवर लाइन बदलने का काम

शहर की व्यस्ततम सड़कों में से एक चौमूं हाउस सर्किल पर शनिवार सुबह अचानक सड़क का बड़ा हिस्सा धंस गया था. यहां एक ऑटो चालक और सवार के साथ इसमें समा गया था. हालांकि समय रहते दोनों घायलों को गड्ढे से निकालकर अस्पताल पहुंचा दिया गया था, लेकिन इस हादसे ने निगम प्रशासन और जेडीए प्रशासन दोनों पर सवालिया निशान खड़े किए.

पढ़ें-Ground Report : सरकार बदली, मंत्री बदले, निगम का बोर्ड भी बदला, लेकिन नहीं बदली चौमूं हाउस सर्किल की परिस्थितियां

इसका कारण साफ है कि चौमूं हाउस सर्किल पर ये इसी तरह का तीसरा हादसा है. इससे पहले बीते साल सितंबर में और उससे पहले जुलाई 2017 में भी यहां रोड धंस चुकी है. इसके बाद अब कोई और हादसा ना हो इस को ध्यान में रखते हुए यहां 50 साल पुरानी सीवर लाइन के समानांतर नई सीवर लाइन डालने का काम शुरू कर दिया गया है. निगम की अभियांत्रिकी शाखा के आला अधिकारी रविवार को मौके पर पहुंचे और यहां सड़क के गड्ढे को दुरुस्त करने के काम के साथ नई सीवर लाइन डालने का काम शुरू किया गया.

बता दें कि यहां नई सीवर लाइन डालने के लिए टेंडर पूर्व में जारी हो चुके थे. वहीं अब घटना के 24 घंटे बाद वर्क ऑर्डर जारी करते हुए सीवर लाइन डालने का काम शुरू किया गया है. यहां तकरीबन 800 मीटर लंबी सीवर लाइन डाली जाएगी. हेरिटेज नगर निगम प्रशासन की ओर से नई सीवर लाइन डालने के लिए 1 करोड़ 5 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे. इस काम को जल्द से जल्द पूरा करने का दावा किया जा रहा है. इस हादसे के बाद ग्रेटर नगर निगम मेयर को ट्विटर हैंडल पर मालवीय नगर सेक्टर 5 की सड़क को लेकर शिकायत भी की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details