राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Hijab Controversy in Chaksu : चाकसू के निजी कॉलेज में छात्राओं को बुरका पहनने पर टोका, बढ़ा विवाद...समझौता वार्ता में सुलझा प्रकरण

हिजाब विवाद की राजस्थान में भी एंट्री हो चुकी है. चाकसू क़स्बे में शुक्रवार सुबह एक निजी कॉलेज में छात्राओं को यूनिफॉर्म के लिए टोकने पर हंगामा (Controversy Over Dress code In Chaksu ) खड़ा हो गया. कुछ छात्राएं आज कॉलेज परिसर में बुरका पहनकर पहुंच गई, जिस पर कॉलेज प्रशासन ने आपत्ति जताई. हालांकि कॉलेज प्रशासन ने इस पूरे मामले को हिजाब विवाद से जोड़ने से साफ इनकार कर दिया है. देर शाम को प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में प्रबुद्धजनों व कॉलेज प्रबंधन के बीच पुलिस थाने पर समझौता वार्ता हुई जिसमें दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया.

Dress code Controversy
निजी कॉलेज में छात्राओं को यूनिफॉर्म के लिए टोकने पर विवाद

By

Published : Feb 11, 2022, 1:42 PM IST

Updated : Feb 12, 2022, 12:10 PM IST

चाकसू (जयपुर).पूरे देश में गर्मा चुके कर्नाटक के हिजाब विवाद की कड़ी शुक्रवार को राजस्थान से भी जोड़ी जा रही है. राजधानी जयपुर से लगभग 45 किलोमीटर दूर चाकसू के निजी कॉलेज ( Controversy on Wearing Burka in Chaksu collage) में शुक्रवार सुबह कुछ छात्राएं बुरका पहनकर पहुंची. इस पर कॉलेज प्रशासन ने उन्हें यूनीफॉर्म पहनकर आने को कहा तो विवाद (Controversy Over Dress code In Chaksu ) खड़ा हो गया.

पुलिस के मुताबिक कॉलेज प्रशासन की ओर से यूनिफॉर्म के लिए टोकने पर बुरका पहनकर आई छात्राएं नाराज हो गई और उन्होंने अपने परिजनों को सूचना देकर मौके पर बुला लिया. इसके बाद परिजनों ने वहां जमकर हंगामा किया और कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.

चाकसू के निजी कॉलेज में बुरका पहनने पर विवाद

इस पूरे मामले को देश में गर्मा चुके हिजाब विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को सूचित किया गया. मौके पर पहुंचे स्थानीय चाकसू पुलिस थाना उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार वर्मा ने दावा किया कि आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कर लिया गया है.

पढ़ें- Female Councilor Protest in Chaksu : धरने पर बैठी महिला पार्षद, नगरपालिका के चेयरमैन और EO पर लगाया गंभीर आरोप

दूसरी तरफ मामले में कॉलेज प्रबंधन से जब बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कैमरे के सामने आने से परहेज किया. कैमरे बंद होने पर उन्होंने अपना पक्ष रखा. तर्क दिया कि यहां विद्यार्थियों को कॉलेज में यूनिफॉर्म ही पहनकर आने की इजाजत है. इससे अलग कुछ भी पहनकर आना कॉलेज के नियमों का उल्लंघन है.

कॉलेज प्रबंधन

कॉलेज प्रबंधन ने स्पष्ट किया कि इस विषय पर हमेशा विद्यार्थियों को रोका-टोका जाता रहा है. उन्होंने यह भी साफतौर पर कहा कि हिजाब प्रकरण से कॉलेज प्रशासन का कोई लेना-देना नहीं है. कुछ छात्राओं ने यूनीफॉर्म का समर्थन किया. बुरका पहन कर आई लड़कियों ने भी मीडिया के सामने कुछ भी कहने से गुरेज किया.

दोनों पक्षों के बीच बनी सहमति

थाने में देऱ शाम हुई समझौता वार्ता

प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में प्रबुद्धजनों व कॉलेज प्रबंधन के बीच पुलिस थाने पर देर शाम समझौता वार्ता हुई. दोनों पक्षों में सहमति बनी कि दोबारा इस तरह के विवाद की स्थिति न उत्पन्न हो. कॉलेज प्रबंधन ने माना कि छात्राएं कॉलेज नियमों के अनुसार ही कॉलेज आएं. थाना प्रभारी यशवंत सिंह ने बताया कि अब यहां कोई विवाद नहीं है. दोनों पक्षों के बीच वार्ता होने से गलतफहमी दूर हो चुकी है. प्रबुद्धजनों ने भी स्वीकार किया कि छात्राएं कॉलेज नियमों की पालना करेंगी. वार्ता में SDM गोरधनलाल शर्मा, तहसीलदार अजीतसिंह बुन्देल, ACP केके अवस्थी, CBEO एवं कॉलेज प्रबंधन संचालक सहित समुदाय विशेष से पूर्व पालिकाध्यक्ष अब्दुल हमीद खोखर, पूर्व पार्षद मेहराज खान अन्य प्रबुद्धजन थे.

Last Updated : Feb 12, 2022, 12:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details