जयपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा पुलिस मुख्यालय की समीक्षा बैठक में पुलिस के आला अधिकारियों को कुछ महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी किए गए. जिसे लेकर राजस्थान पुलिस के आला अधिकारियों ने होमवर्क करना शुरू कर दिया है. किस तरह से मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों को धरातल पर उतारा जाए और मुख्यमंत्री को खुश कर वाहवाही बटोरी जाए इसके लिए पुलिस मुख्यालय स्तर पर नई रूपरेखा तैयार की जा रही है.
CM Ashok Gehlot से मिले निर्देश के बाद पुलिस अधिकारी रूपरेखा तैयार करने में जुटे इसके लिए बकायदा पुलिस मुख्यालय से तमाम रेंज आईजी और जिला एसपी से भी उनके विचार मांगे गए हैं. वहीं पुलिस मुख्यालय भी मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों की पालना में देरी ना हो जाए इसका विशेष ध्यान रख रहा है.
पढ़ें:जयपुर: मनरेगा में रोजगार नहीं मिलने पर महिलाओं ने किया प्रदर्शन
दरअसल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 9 जून को पुलिस विभाग की समीक्षा बैठक ली थी और इस दौरान उन्होंने पुलिस के आला अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए थे. एडीजी क्राइम डॉ.रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने विशेषकर प्रदेश में पिछले 5 महीने के अपराध के आंकड़ों को लेकर विचार विमर्श किया. इसके साथ ही प्रदेश में पुलिसकर्मियों का जनता के प्रति व्यवहार सुधारने पर विशेष जोर दिया.
पढ़ें:27 हजार रुपए का इनामी बदमाश दीपक धनखड़ गिरफ्तार
वहीं मुख्यमंत्री ने प्रत्येक थाने में स्वागत कक्ष बनाने के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए. इसके साथ ही राजस्थान पुलिस द्वारा कोरोना काल में किए गए बेहतरीन कार्य को लेकर मुख्यमंत्री द्वारा राजस्थान पुलिस की पीठ भी थपथपाई गई.
मुख्यमंत्री ने राजस्थान पुलिस को और बेहतर बनाते हुए जनता को बेहतर पुलिसिंग प्रदान करने के निर्देश दिए. इन तमाम निर्देशों की जल्द से जल्द पालना कराने के लिए पुलिस मुख्यालय के तमाम आला अधिकारी नई कार्य योजना के तहत रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं.