राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पूर्व पति की दहशत : तलाक के बाद महिला ने दूसरी शादी की...गुस्से में पूर्व पति ने कर दी फायरिंग, 3 साल की बच्ची को उठा ले गया - jaipur rural news

कहानी फिल्मी है लेकिन सच है. तलाक के बाद महिला ने दूसरी शादी की तो पूर्व पति इतना नाराज हुआ कि उसने महिला के घर फायरिंग और तोड़फोड़ कर दी. वह 3 साल की बच्ची को भी उठा ले गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पूर्व पति की दहशत
पूर्व पति की दहशत

By

Published : Jul 23, 2021, 9:34 PM IST

Updated : Jul 23, 2021, 9:44 PM IST

प्रागपुरा (जयपुर). जिले के प्रागपुरा थाना इलाके में तलाक के बाद महिला की दूसरी शादी से नाराज पूर्व पति ने जमकर बवाल काटा. पूर्व पति महिला के घर पहुंचा और वहां फायरिंग कर दी.

जानकारी के मुताबिक पूर्व पति के साथ दो वाहनों में कुछ लोग भी आए थे. उन्होंने महिला के घर तोड़फोड़ भी की. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली. आरोपी की पत्नी तलाक के बाद उससे अलग हो गई थी. नई जिंदगी शुरू करने के लिए महिला ने दूसरी शादी कर ली. महिला के इस कदम से आरोपी इतना गुस्सा हुआ कि उसने कुछ लोगों के साथ मिलकर महिला के घर पर धावा बोल दिया और फायरिंग की घटना को अंजाम दे डाला.

पूर्व पति ने की फायरिंग, बच्ची को उठा ले गया

पूर्व पति के हमले में महिला पक्ष का एक सदस्य घायल हो गया. इतना ही नहीं, आरोपी पूर्व पति और हमलावर 3 साल की एक बच्ची को भी जबरन अपने साथ ले गए. बताया जा रहा है कि प्रागपुरा थाना इलाके के हीर की बावड़ी निवासी महिला का तलाक होने के बाद उसकी शादी दूसरी जगह कर दी गई थी. जब पूर्व पति को इस बात का पता चला तो वह खूब नाराज हुआ.

पढ़ें- अलवर के शहडोद गांव में 10 साल से जमा है काला पानी...100 फीट अंदर तक जमीन हुई केमिकल युक्त, हरियाणा से खरीदते हैं पेयजल

गुस्सा हुआ पूर्व पति ने दो-तीन वाहनों में कुछ लोग को साथ लेकर महिला के घर पहुंच गया और घर के सामने फायरिंग कर दी. आरोपियों ने वहां जमकर उत्पात भी मचाया और तोड़फोड़ की. घटना में घर के कुछ सदस्यों को चोट आई है. घायलों को पावटा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भर्ती कराया गया.

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. इधर घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. घटना के बाद मौके पर व अस्पताल में ग्रामीणों की भीड़ लग गई. पीड़ित परिवार व ग्रामीणों ने पुलिस से आरोपितों को पकड़ने की मांग की है.

Last Updated : Jul 23, 2021, 9:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details