प्रागपुरा (जयपुर). जिले के प्रागपुरा थाना इलाके में तलाक के बाद महिला की दूसरी शादी से नाराज पूर्व पति ने जमकर बवाल काटा. पूर्व पति महिला के घर पहुंचा और वहां फायरिंग कर दी.
जानकारी के मुताबिक पूर्व पति के साथ दो वाहनों में कुछ लोग भी आए थे. उन्होंने महिला के घर तोड़फोड़ भी की. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली. आरोपी की पत्नी तलाक के बाद उससे अलग हो गई थी. नई जिंदगी शुरू करने के लिए महिला ने दूसरी शादी कर ली. महिला के इस कदम से आरोपी इतना गुस्सा हुआ कि उसने कुछ लोगों के साथ मिलकर महिला के घर पर धावा बोल दिया और फायरिंग की घटना को अंजाम दे डाला.
पूर्व पति के हमले में महिला पक्ष का एक सदस्य घायल हो गया. इतना ही नहीं, आरोपी पूर्व पति और हमलावर 3 साल की एक बच्ची को भी जबरन अपने साथ ले गए. बताया जा रहा है कि प्रागपुरा थाना इलाके के हीर की बावड़ी निवासी महिला का तलाक होने के बाद उसकी शादी दूसरी जगह कर दी गई थी. जब पूर्व पति को इस बात का पता चला तो वह खूब नाराज हुआ.