राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

IAS टीना डाबी से तलाक के बाद अतहर आमिर दोबारा करने जा रहे हैं शादी, जानें कौन बनेगी उनकी दुल्हनिया - अतहर आमिर की दूसरी शादी

सोशल मीडिया पर काफी चर्चित रहने वाली IAS टीना डाबी के पहले पति IAS अतहर आमिर (Athar amir khan) दोबारा शादी करने जा रहे हैं. अतहर डॉ. मेहरीन काजी से शादी करने वाले हैं.

athar amir khan engagement
athar amir khan engagement

By

Published : Jul 4, 2022, 10:59 AM IST

जयपुर.यूपीएससी टॉपर और IAS अधिकारी टीना डाबी के पहले पति अतहर आमिर खान (Athar amir khan) दोबारा शादी करने जा रहे हैं. गौरतलब है कि टीना डाबी और अतहर आमिर का तलाक हो चुका है और टीना ने हाल ही में राजस्थान पुरातत्व विभाग के डायरेक्टर प्रदीप गवांडे के साथ शादी की है. ऐसे में अब अतहर भी अपने निजी जीवन में आगे बढ़ रहे हैं और डॉ. मेहरीन काजी से शादी करने वाले हैं. अतहर ने अपनी दूसरी शादी की जानकारी सगाई (athar amir khan engagement) की फोटो शेयर कर दी.

श्रीनगर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के कमिश्नर IAS अतहर आमिर खान दोबारा शादी करने जा रहे हैं. शादी की जानकारी आईएएस अतहर आमिर ने डॉक्टर मेहरीन काजी के साथ सगाई की फोटो शेयर करके दी. सोशल मीडिया पर सगाई की जानकारी देने के बाद से दोनों को काफी बधाइयां मिल रही हैं. दोनों की मेहंदी सेरेमनी की कुछ फोटोज सामने आई हैं.

अतहर आमिर करने जा रहे हैं दोबारा शादी

पढ़ें- IAS टीना डाबी की शादी के डांस वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल

मेहरीन काजी का अतहर कनेक्शन- बता दें कि अतहर की होने वाली पत्नी मेहरीन एक प्रतिष्ठित डॉक्टर हैं और अतहर के पैतृक स्थान कश्मीर से ताल्लुक रखती हैं. डॉ. मेहरीन काजी इन दिनों नई दिल्ली के राजीव गांधी कैंसर संस्थान और अनुसंधान केंद्र में कार्यरत हैं. वे चिकित्सा क्षेत्र के साथ फैशन इंडस्ट्री में भी एक्टिव रहती हैं और महिलाओं से जुड़े ब्रांड्स को बढ़ावा देती हैं. बताया जा रहा है कि अतहर और मेहरीन दोनों काफी समय से डेट कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि डॉ. मेहरीन ने यूके और जर्मनी से दवाओं में डिग्री हासिल की है. वे खुद को अनुशासित और आत्मविश्वासी चिकित्सक के रूप में वर्णित करती हैं. अल्पसंख्यक और कम आय वाली आबादी वाले क्षेत्र के लिए काम करती हैं.

पढ़ें- IAS टीना डाबी की शादी के डांस वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल, बहन रिया ने किया शेयर...चंद घंटों में एक लाख से ज्यादा लाइक्स

सोशल मीडिया में लाखों फॉलोअर्स- पर्सनल लाइफ की बात करें तो अतहर सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं और वहीं उनकी होने वाली वाइफ डॉ. मेहरीन भी सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर (Influencer) हैं. डॉ. मेहरीन के इंस्टाग्राम पर दो लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. उनकी स्टाइल के आगे एक्ट्रेस भी फेल हैं. डॉक्टर मेहरीन सोशल मीडिया पर अपने बेहद स्टाइलिश फोटोज शेयर करती रहती हैं.

अतहर आमिर और मेहरीन काजी

पढ़ें- सफलता, प्यार और तलाक : आईएएस टीना डाबी और अतहर आमिर का हुआ तलाक

अतहर ने साल 2015 में UPSC में हासिल की थी दूसरी रैंक- अतहर आमिर ने साल 2015 में UPSC एग्जाम में ऑल इंडिया दूसरी रैंक हासिल की थी. इसी साल टीना डाबी ने ऑल इंडिया पहली रैंक हासिल की थी. ट्रेनिंग के दौरान इन दोनों को प्यार हो गया था और साल 2018 में इन दोनों ने शादी कर ली थी. हालांकि इस रिश्ते में कुछ ही समय बाद खटास आ गई और साल 2020 में दोनों ने तलाक की अर्जी डाल दी. अगस्त, साल 2021 में कोर्ट ने इस तलाक को मंजूर कर लिया. टीना डाबी से शादी के वक्त अतहर खान राजस्थान में ही पोस्टेड थे, लेकिन तलाक के बाद वह जम्मू कश्मीर कैडर लेकर अपने गृह राज्य चले गए.

पढ़ें- दो टॉपर्स...जो IAS में शानदार ढंग से चयनित हुए...लेकिन सही हमसफर न चुन सके

अप्रैल में आईएएस टीना की शादी-आईएएस अतहर आमिर से तलाक के बाद आईएएस टीना डाबी ने फिर से नई जिंदगी शुरू करने का फैसला किया और राजस्थान कैडर के आईएएस प्रदीप गावंडे से शादी कर ली. आईएएस टीना डाबी और प्रदीप गवांडे की सगाई और शादी भी सोशल मीडिया पर काफी चर्चाओं में रही थी. टीना डाबी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details