राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

इस घर को मिली देश की पहली 'नागरिकता', पाक से प्रताड़ित होकर भारत आया था ये परिवार... - पाकिस्तानी हिन्दू शरणार्थी

लोकसभा और राज्यसभा से नागरिकता संशोधन बिल पास होने के बाद भी जहां लोगों का विरोध जारी है तो वहीं दूसरी तरफ नागरिकता हासिल करने की आस रखने वाले लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं. दिल्ली में रह रहे एक पाकिस्तानी हिन्दू शरणार्थी ने तो नवजात का नाम ही नागरिकता रख दिया.

Citizenship Amendment Bill, jaipur news, जयपुर न्यूज, नवजात का नाम रखा नागरिकता
परिजनों ने बच्ची का नाम रखा 'नागरिकता'

By

Published : Dec 12, 2019, 4:21 PM IST

नई दिल्ली/जयपुर.नागरिकता संशोधन बिल को लेकर जहां पूर्वोत्तर समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध जारी है. वहीं इस बिल के लागू होने के बाद नागरिकता हासिल करने की उम्मीद रखने वाले लोग काफी खुश दिखाई दे रहे हैं.

नवजात का नाम रखा 'नागरिकता'...

दिल्ली के मजनूं का टीला के पास रहने वाले एक पाकिस्तानी हिन्दू शरणार्थी ने नवजात का नाम नागरिकता रखा है. पिछले 7 साल से भारत में बतौर शरणार्थी रह रहे ईश्वर और आरती का कहना है कि उनकी बच्ची नागरिकता लेकर आई है, ऐसे में हमने उसका नाम नागरिकता रखा है.

परिजनों ने बच्ची का नाम रखा 'नागरिकता'

बिल पास होने से पहले नवजात का हुआ जन्म...

अपनी मां मीरा के साथ भारत आने वाले ईश्वर बताते हैं कि उनका सपना था कि उन्हें भारत की नागरिकता मिल जाए और ये सपना हकीकत में तब बदला जब नागरिकता संशोधन बिल सदन से पास हुआ. लोकसभा से बिल पास होने के एक दिन पहले ही बच्ची का जन्म हुआ तो उसका नाम नागरिकता रख दिया.

'पाकिस्तान में अपनापन नहीं था'...

ईटीवी भारत से बातचीत में आरती ने कहा कि इससे बड़ी बात क्या होगी कि हमारी बेटी हमारे लिए नागरिकता लेकर आई है और इसीलिए हमने इसका नाम नागरिकता रखा है. वहीं मीरा ने भी बताया कि उनकी पोती उनकी जिंदगी में खुशियों की बहार लेकर आई है. नागरिकता के पिता ईश्वर ने कहा कि पाकिस्तान में अपनापन और आजादी नहीं थी. बता दें कि ईश्वर और आरती के साथ-साथ कई शरणार्थी परिवार भी खुश हैं. 9 साल की श्रीदेवी का कहना है कि इस बिल के पास होने से अब उम्मीद जगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details