राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

CM अशोक गहलोत का जनता के नाम भावुक संदेश, 'चाहकर भी आपलोगों से नहीं कर पा रहा मुलाकात'

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश वासियों के नाम खुला पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने लिखा कि मेरा संकल्प है कि कोविड के विरुद्ध लड़ाई में राजस्थान एक मॉडल स्टेट बनकर रहे. हमेशा की तरह मैं पूरी ताकत के साथ प्रदेश की जनता की सेवा करता रहूंगा.

CM Gehlot health deteriorated, corona
CM अशोक गहलोत

By

Published : Aug 28, 2021, 10:56 AM IST

Updated : Aug 28, 2021, 12:35 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश वासियों के नाम पत्र जारी किया है. पत्र में सीएम गहलोत ने कहा कि आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद. मेरा संकल्प है कि कोविड के विरुद्ध लड़ाई में राजस्थान एक मॉडल स्टेट बनकर रहे. हमेशा की तरह मैं पूरी ताकत के साथ प्रदेश की जनता की सेवा करता रहूंगा.

पढ़ें- राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत की हुई एंजियोप्लास्टी, 24 घंटे निगरानी में रहेंगे

सीएम गहलोत ने पत्र में कहा कि मेरी आर्टरी में ब्लॉकेज हुआ था, जिसमें अब स्टेंट डाल दिया गया है. अभी मैं कुछ समय तक जयपुर के राजकीय सवाई मानसिंह अस्पताल (SMS) में डॉक्टरों की निगरानी में रहूंगा. डॉक्टरों ने कुछ दिन पूर्ण आराम की सलाह दी है. आप सभी की शुभकामनाओं से मैं जल्द ही पूर्णत: स्वस्थ होकर पूर्व की भांति आपकी सेवा में लग जाऊंगा.

CM अशोक गहलोत का संदेश

गहलोत ने कहा कि मेरे कोविड होने से पूर्व मुझे कार्डियक संबंधी कोई भी समस्या नहीं थी. डॉक्टरों के मुताबिक यह पोस्ट कोविड इफेक्ट है. मुझे कोविड से ठीक हुए तीन महीने से अधिक हो गए हैं. मुझे दूसरी लहर के पीक पर कोविड हुआ था तब ऑक्सीजन और बेड्स की कमी से हाहाकार मचा हुआ था. इसलिए कोविड पॉजिटिव होते हुए भी मैं लगातार दिन-रात काम करता रहा.

इसके साथ ही डॉक्टरों की सलाह के मुताबिक ठीक तरह से आराम नहीं कर सका. इसी का नतीजा है कि मुझे इतने लंबे समय से पोस्ट कोविड समस्याएं हो रही हैं. यही कारण है कि पिछले कई दिनों से मैं चाहकर भी प्रदेश की जनता के बीच नहीं जा पा रहा हूं. यहां तक कि लंबे समय होने के बावजूद रक्षाबंधन पर भी अपने गृहनगर जोधपुर नहीं जा सका.

पढ़ें- CM गहलोत की तबीयत बिगड़ी, भाजपा नेताओं ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना

गहलोत ने कहा कि डॉक्टरों का कहना है कि कोविड अलग-अलग व्यक्ति के शरीर पर अलग-अलग असर करता है. इससे हार्ट, दिमाग, किडनी, लीवर सहित अन्य अंगों पर असर पड़ता है. कोविड से रिकवर होने के बाद भी सिरदर्द, थकावट, सांस फूलना जैसी परेशानियां बनी रहती हैं. इसलिए कोविड और पोस्ट कोविड दोनों को गंभीरता से लेना चाहिए.

सीएम गहलोत ने आगे पत्र में लिखा है कि कोविड प्रोटोकॉल यानी मास्क, सोशल डिस्टैंसिंग और हाथ धोने का गंभीरता से पालन करें. साथ ही समय पर वैक्सीन अवश्य लगवाएं. यदि आप कोविड से रिकवर हो गए हैं लेकिन कोई और लक्षण दिख रहा है तो अपने डॉक्टर से अवश्य सलाह लें. डॉक्टर की सलाह का पालन करें और अपना पूरा ख्याल रखें. जरा सी लापरवाही भी गंभीर हो सकती है.

पिछले डेढ़ साल में राजस्थान में कोविड का बेहतरीन प्रबंधन हुआ है, जिसके कारण देश-विदेश में प्रदेश का मान-सम्मान बढ़ा है. राजस्थान में एक्सपर्ट्स की राय के मुताबिक कोविड की तीसरी लहर से लड़ने की पूरी तैयारी की जा रही है. मेरा संकल्प है कि कोविड के विरुद्ध लड़ाई में राजस्थान एक मॉडल स्टेट बनकर रहे. हमेशा की तरह मैं पूरी ताकत के साथ प्रदेश की जनता की सेवा करता रहूंगा.

पढ़ें-CM गहलोत के ट्रीटमेंट के लिए गठित किया मेडिकल बोर्ड...चिकित्सकों की टीम रखेगी स्वास्थ्य पर नजर

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने संदेश के साथ प्रदेश की जनता के लिए यह पत्र जारी किया है. दरअसल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कल यानी शुक्रवार को सुबह सीने में दर्द की वजह से सवाई मानसिंह अस्पताल में उपचार कराने के लिए पहुंचे थे. जहां पर डॉक्टरों ने उनके आर्टरी में ब्लॉकेज बताया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अभी SMS अस्पताल में भर्ती हैं. माना जा रहा है कि दोपहर बाद बोर्ड की देखरेख में एक बार फिर जांच होगी और उसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अस्पताल से छुट्टी मिलेगी या नहीं इसको लेकर निर्णय होगा.

Last Updated : Aug 28, 2021, 12:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details