जयपुर.15 अगस्त को आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह (75th independence day) को लेकर इस बार दिल्ली से सेंट्रल आईबी ने कुछ शहरों की सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर अलर्ट जारी किया है. जिसमें जयपुर शहर का नाम भी शामिल है. जिसे देखते हुए जयपुर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है और सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं.
इसके साथ ही पूरे शहर में पुलिस औचक तलाशी अभियान चला रही है. जिसके बाहर से शहर में आने वाले लोगों की तमाम जानकारी जुटाई जा रही है. पुलिस मुख्यालय की इंटेलिजेंस ब्रांच के साथ मिलकर जयपुर पुलिस ने तमाम प्रमुख स्थानों पर आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं.
डीसीपी क्राइम दिगंत आनंद ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह को देखते हुए समारोह स्थल की सुरक्षा को चाक-चौबंद किया गया है. इसके साथ ही राजधानी के तमाम भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सादा वस्त्रों में पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं.