जयपुर. कोविड-19 संक्रमण के बाद से उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से जयपुर जंक्शन और गांधीनगर रेलवे स्टेशन के सेकंड एंट्री गेट को बंद कर रखा था. हाल ही में ईटीवी भारत ने इस मुद्दे को उठाया था और इस संबंध में खबर भी प्रकाशित की थी. इसके बाद रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की परेशानियों को समझा और गेट खोल दिए.
रेलवे के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश और जयपुर मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक आदित्य मंगल ने जयपुर गांधीनगर और दुर्गापुरा स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत दी है. जिसके तहत पिछले 9 महीनों से बंद स्टेशन के सेकंड एंट्री गेट को यात्रियों के आवागमन के लिए खोल दिया है. ऐसे में अब यात्री जयपुर रेलवे स्टेशन से हसनपुरा गांधीनगर रेलवे स्टेशन, टोंक रोड दुर्गापुरा स्टेशन से शांति नगर स्थित सेकंड एंट्री गेट से भी आवागमन कर सकते हैं.
पढ़ें-राजस्थान ऊर्जा संरक्षण में उत्तर पश्चिम रेलवे ने लहराया परचम, 10 पुरस्कार किए अपने नाम
बता दें कि उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश ने जयपुर रेलवे स्टेशन का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का निरीक्षण भी किया था. उन्होंने हसनपुरा स्थित सेकंड एंट्री गेट का भी दौरा किया, जहां जयपुर मंडल के एडीआरएम आदित्य मंगल ने उन्हें गेट बंद होने से यात्रियों को परेशानी होने की बात भी बताई.
महाप्रबंधक आनंद प्रकाश की ओर से अधिकारियों से कहा गया कि जब सुविधा दी गई है तो उसे बंद किया जाना गलत है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यात्रियों को हर संभव मदद और सुविधा मुहैया कराना भी रेलवे का पहला कर्तव्य है. हालांकि उन्होंने यात्रियों से अपील भी की कि रेलवे ने बंद पड़े गेट को खोल दिया है, लेकिन कोविड-19 गाइडलाइन की पालना के साथ ही आवागमन करें.