राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

12th CBSE Result Declared: अब RU में एडमिशन की होड़, सरकारी कॉलेजों में आवेदन के लिए चार दिन शेष

राजस्थान विश्वविद्यालय के संघटक महाविद्यालयों महाराजा महारानी, राजस्थान और कॉमर्स कॉलेज में स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों बीए, बीकॉम, बीएससी पासकोर्स/ऑनर्स, बीसीए, बीबीए और बीपीए में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन (RU Admission race) अब 23 जुलाई तक ही किए जा सकते हैं (CBSE 12th result 2022).

12th CBSE Result Declared
अब RU में एडमिशन की होड़

By

Published : Jul 22, 2022, 1:00 PM IST

जयपुर.लंबे इंतजार के बाद शुक्रवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं का परिणाम जारी किया. वहीं अब इन छात्रों में कॉलेज एडमिशन को लेकर होड़ मचेगी. हालांकि सीबीएसई के छात्रों के पास सरकारी कॉलेजों में दाखिले के लिए आज सहित महज 4 दिन का समय बचा है. जबकि राजस्थान विश्वविद्यालय के संघटक कॉलेजों में एडमिशन की आखिरी तारीख शनिवार 23 जुलाई है. हालांकि यहां छात्र संगठन आवेदन की तिथि बढ़ाने की मांग कर चुके हैं.

राजस्थान के 439 सरकारी कॉलेजों में एडमिशन के लिए 25 जुलाई तक आवेदन किए जा सकते हैं (CBSE result live update). इन कॉलेज में 27 जून से ऑनलाइन यूजी कक्षाओं के आवेदन भरे जा रहे हैं. पहले आवेदन की अंतिम तिथि 9 जुलाई से बढ़ाकर 16 जुलाई की गई थी फिर 16 जुलाई से बढ़ाकर 25 जुलाई कर दी गई. ऐसे में अब 4 दिन की सीबीएसई छात्रों के लिए करो या मरो का वक्त रहेगा.

ऐसे करें आवेदन:इन छात्रों के पास प्रदेश के राजकीय महाविद्यालय प्रवेश वर्ष 2022-23 के लिए आवेदन करने से पहले दस्तावेज होना लाजिमी है (How to Apply In Rajasthan University). इसके तहत रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो, काले बॉल पेन से सादा पेपर पर हस्ताक्षर, कक्षा 10 की अंक तालिका, कक्षा 12 की अंक तालिका, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी बनी हुई होनी चाहिए. चूंकि इस बार आवेदन ऑनलाइन हो रहे हैं ऐसे में विद्यार्थियों के पास एसएसओ आईडी (SSO ID) होना अनिवार्य किया गया है. वहीं, बिना आधार कार्ड (Aadhar Card) भी आवेदन नहीं कर सकेंगे. इसके अलावा विद्यार्थियों के पास बैंक खाता, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और जनआधार कार्ड में नाम, पिता का नाम, माता का नाम और जन्म तिथि दसवीं की अंक तालिका के अनुसार होना चाहिए. ये दस्तावेज पूरे होने के पर ही इच्छुक विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

पढ़ें-CBSE 12 Result Out: 92.71 प्रतिशत रहा परिणाम, अजमेर रीजन छठे स्थान पर रहा

उधर, राजस्थान विश्वविद्यालय के संघटक महाविद्यालयों महाराजा महारानी, राजस्थान और कॉमर्स कॉलेज में स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों बीए, बीकॉम, बीएससी पासकोर्स/ऑनर्स, बीसीए, बीबीए और बीपीए में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन अब 23 जुलाई तक ही किए जा सकते हैं. ऐसे में इन कॉलेजों में तो आवेदन के लिए महज आज और कल का दिन ही बचा है. हालांकि सीबीएसई के परीक्षा परिणाम जारी होने के साथ ही राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्र संगठनों ने आवेदन की तिथि आगे बढ़ाने की मांग भी उठाई है. आपको बता दें कि इस बार एडमिशन परसेंटेज के आधार पर होंगे. परसेंटाइल फार्मूला लागू नहीं होगा. ऐसे में सीबीएसई के छात्रों के ही ज्यादा एडमिशन के आसार हैं. बशर्ते उन्हें आवेदन के लिए पर्याप्त समय मिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details