जयपुर. विधानसभा में शनिवार को विपक्ष के वॉकआउट के बीच अधिवक्ता कल्याण निधि संशोधन विधेयक प्रस्ताव बहुमत के साथ पास हो गया. सदन में पास हुए संशोधन विधेयक बिल के बाद वकीलों ने इस फैसले का स्वागत किया. हालांकि वकालतनामे के स्टांप के रेट बढ़ाने को लेकर जरूर वकील खुश नहीं हैं. लेकिन वकीलों का कहना था कि 10 साल से अधिक समय से लंबित यह संशोधन विधेयक बिल देर से ही सही लेकिन पास हुआ इसके लिए सरकार का आभार.
पूर्व बार काउंसिल राजस्थान के पूर्व चेयरमैन सुशील शर्मा ने कहा कि आज विधानसभा में अधिवक्ता कल्याण निधि संशोधन विधेयक 2020 पास हुआ है उसके लिए सरकार को बार काउंसिल ऑफ राजस्थान और प्रदेश के सभी वकीलों की तरफ से आभार.
उन्होंने कहा कि सरकार ने संशोधित विधयेक बिल जो वकीलों के हित में 10 साल से लंबित चल रहा था, उसे शनिवार को बहुमत के साथ पास कराया. सुशील शर्मा ने कहा कि इस बिल में जो संशोधन किए उसमें जिसमे वकीलों की डेथ क्लेम की राशि 2 लाख 50 हजार से बढ़ाकर 8 लाख की गई है. रिटायरमेंट में जो वकील 40 साल पार कर ले उसको मिलने वाली 5 लाख की राशि को 15 लाख किया गया है.