जयपुरः कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए जयपुर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के लिए पुलिस कमिश्नरेट से आला अधिकारियों द्वारा एक एडवाइजरी जारी की गई है. जिसके तहत शहर में विभिन्न ट्रैफिक पॉइंट पर तैनात पुलिसकर्मियों को मास्क पहनकर ड्यूटी करने और इसके साथ ही अनेक सावधानियां बरतने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिसकर्मी विभिन्न यातायत पॉइंट और बस स्टॉप पर आमजन को भी कोरोना वायरस से बचने के उपाय बता रहे हैं.
ट्रैफिक पुलिस के लिए एडवाइजरी जारी एडिशनल पुलिस कमिश्नर ट्रैफिक राहुल प्रकाश ने बताया कि कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए शहर में विभिन्न प्रशिक्षण पर तैनात पुलिसकर्मियों को मास्क पहनकर ड्यूटी करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को कोरोना वायरस से नहीं घबराने और अनेक उपायों को प्रभावी तरीके से अपनाने के निर्देश दिए गए हैं.
पढ़ेंःअपने विधानसभा क्षेत्र में कोरोना मरीजों को शिफ्ट किए जाने से विधायक अशोक लाहोटी नाराज, सदन में उठाया
ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को कोरोना वायरस से बचने के लिए निम्न निर्देशों की पालना करने को कहा गया है-
- 1. मास्क लगाकर ट्रैफिक पॉइंट पर ड्यूटी करने के निर्देश
- 2. अनावश्यक रूप से किसी से भी हाथ नहीं मिलाने के निर्देश
- 3. अधिक से अधिक मात्रा में गर्म पानी का सेवन करने के निर्देश
- 4. चेहरे को छूने से पहले हाथों को अच्छी तरह से धोने के निर्देश
- 5. ट्रैफिक पॉइंट से वापस आने के बाद हाथ और चेहरे को अच्छी तरह से साफ करने के निर्देश.
इसके साथ ही विभिन्न ट्रैफिक पॉइंट पर और बस स्टॉप पर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों द्वारा आमजन को कोरोना वायरस से बचने के उपाय के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की जा रही है.