जयपुर.शहर सहित पूरे देश भर में 14 जनवरी को मकर सक्रांति का त्योहार मनाया जाएगा. इस दौरान जयपुर में मकर सक्रांति की बात की जाए तो पूरे जयपुर शहर में शहर वासियों की ओर से पतंगबाजी की जाती है और जयपुर पतंगबाजी के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध भी है. वहीं, उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल और जयपुर एयरपोर्ट प्रशासन ने शहरवासियों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें रेलवे ने सभी शहर वासियों से ट्रैक के आसपास पतंग नहीं उड़ाने की अपील की है.
जयपुर एयरपोर्ट के निदेशक जयदीप बल्हारा ने भी एयरपोर्ट के 5 किलोमीटर दायरे के अंदर पतंग नहीं उड़ाने की अपील की है. जयपुर एयरपोर्ट के निदेशक ने बताया कि जयपुर एयरपोर्ट के रेंज में 5 किलोमीटर के अंदर यदि पतंग उड़ाई जाती है तो कई बार फ्लाइट के आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है. साथ ही कई बार पतंग की डोर फ्लाइट्स में उलझ जाती है. जिसकी वजह से फ्लाइट में तकनीकी खराबी भी आ जाती है.