राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पतंगबाज सावधान! रेलवे और एयरपोर्ट प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी, 5 किमी दायरे में ना उड़ाए पतंग - निदेशक जयदीप बल्हारा

मकर संक्रांति पर जयपुर शहर पूरे देशभर में पतंगबाजी के लिए मशहूर है. वहीं, रेलवे प्रशासन और एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से शहरवासी के लिए एक एडवाइजरी जारी की गई है, जिसके अन्तर्गत प्रशासन ने लोगों से एयरपोर्ट के 5 किलोमीटर दायरे के अंदर पतंग नहीं उड़ाने की अपील की है.

मकरसक्रांति का त्यौहार, jaipur latest news
जयपुर में शहरवासियों के लिए जारी हुई एडवाइजरी

By

Published : Jan 12, 2020, 7:21 PM IST

जयपुर.शहर सहित पूरे देश भर में 14 जनवरी को मकर सक्रांति का त्योहार मनाया जाएगा. इस दौरान जयपुर में मकर सक्रांति की बात की जाए तो पूरे जयपुर शहर में शहर वासियों की ओर से पतंगबाजी की जाती है और जयपुर पतंगबाजी के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध भी है. वहीं, उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल और जयपुर एयरपोर्ट प्रशासन ने शहरवासियों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें रेलवे ने सभी शहर वासियों से ट्रैक के आसपास पतंग नहीं उड़ाने की अपील की है.

जयपुर में शहरवासियों के लिए जारी हुई एडवाइजरी

जयपुर एयरपोर्ट के निदेशक जयदीप बल्हारा ने भी एयरपोर्ट के 5 किलोमीटर दायरे के अंदर पतंग नहीं उड़ाने की अपील की है. जयपुर एयरपोर्ट के निदेशक ने बताया कि जयपुर एयरपोर्ट के रेंज में 5 किलोमीटर के अंदर यदि पतंग उड़ाई जाती है तो कई बार फ्लाइट के आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है. साथ ही कई बार पतंग की डोर फ्लाइट्स में उलझ जाती है. जिसकी वजह से फ्लाइट में तकनीकी खराबी भी आ जाती है.

बल्हारा ने कहा कि मकर सक्रांति की शाम को जयपुर शहर वासियों की ओर से नाइट लैंप भी उड़ाए जाते हैं. वह भी उन्होंने एयरपोर्ट के 5 किलोमीटर के दायरे के अंदर नहीं उड़ाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि इससे भी फ्लाइट के आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

पढ़ें- CAA के समर्थन में बीजेपी की जन जागरण संगोष्ठी, वक्ताओं ने कहा- कानून को लेकर किया जा रहा दुष्प्रचार

बता दें कि 2 साल पहले भी जयपुर एयरपोर्ट पर एक ऐसा ही वाक्या देखने को मिला था, जिसके अंतर्गत एक अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट के इंजन में पतंग की डोर उलझ गई थी. जिसकी वजह से वह फ्लाइट जयपुर एयरपोर्ट पर करीब 7 दिन खड़ी रही थी और उसके इंजन को दोबारा सही करने के बाद जयपुर से रवाना किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details