राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान: 2220 किलो मिलावटी सरसों का तेल जब्त, 47 लीटर नकली सरस घी भी मिला - शुद्ध के लिए युद्ध अभियान

जयपुर में चलाए जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के अंतर्गत 2220 किलो मिलावटी सरसों का तेल और 47 लीटर नकली सरस घी पकड़ा (adulterated mustard oil and ghee seized in Jaipur) गया. पकड़े गए तेल और घी रखने वाली फर्म पर कॉपीराइट एक्ट के अंतर्गत एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी.

Adulterated mustard oil and ghee seized in Jaipur under Sudh ke liye Yudh Abhiyan
शुद्ध के लिए युद्ध अभियान: 2220 किलो मिलावटी सरसों का तेल जब्त, 47 लीटर नकली सरस घी भी मिला

By

Published : Oct 14, 2022, 9:19 PM IST

जयपुर.जिला प्रशासन की ओर से मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए गठित टीमें ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही हैं. शुक्रवार को भी जांच दलों ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया और 2220 किलो मिलावटी सरसों का तेल जब्त (2220 kg adulterated mustard oil seized in Jaipur) किया.

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत शुक्रवार को तृतीय दल ने मुहाना मंडी स्थित फर्म मैसर्स गोविंद नारायण कन्हैयालाल का निरीक्षण किया. जहां टीम को 148 सील टिन मिले. प्रत्येक टिन में 15 किलो सरसों तेल भरा हुआ मिला. प्रथम दृष्टया मिलावटी होने पर टीम ने सभी टिन को जब्त किया. जब्त किए गए टिनों में 2220 किलो सरसों का तेल था. टीम को गणेश एवं कलश ब्रांड के सरसों तेल के टिन मौके पर मिले.

पढ़ें:शुद्ध के लिए युद्ध अभियान : सीआईडी सीबी ने नकली तेल-मसाले बनाने के आरोप पर दो फैक्ट्रियों पर की कार्रवाई

जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जांच दल को फर्म पर 47 लीटर नकली सरस घी भी मिला, जिसे भी जब्त कर लिया गया है. इनमें 1 लीटर वाले 24 पैकेट, आधा लीटर वाले 16 पैकेट तथा 15 किलो का एक पैक्ड पीपा जब्त किया गया. मौके पर जयपुर डेयरी के केमिस्ट की जांच में यह घी नकली पाया गया. फर्म पर नकली सरस घी पाए जाने पर सरस डेयरी के प्रतिनिधि की ओर से कॉपीराइट एक्ट के अंतर्गत संबंधित फर्म के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी.

पढ़ें:शुद्ध के लिए युद्ध अभियान: 250 किलो मिलावटी पनीर कराया नष्ट, 400 किलो धनिया पाउडर सीज

जिला कलेक्टर ने बताया कि जांच दल प्रथम एवं द्वितीय ने राजस्थान संपर्क पोर्टल प्राप्त शिकायतों के क्रम में गणेश भोजनालय ज्योति नगर के यहां से पनीर एवं आटे का नमूना लिया गया. टीम ने फर्म मालिक को साफ-सफाई रखने के निर्देश देते हुए अधिनियम के अन्य प्रावधानों की पालना के लिए पाबंद किया. टीम ने ईएसआई हॉस्पिटल के सामने बागड़ा स्वीट का निरीक्षण कर मावा और पनीर का भी नमूना लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details