जयपुर.भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने आमेर तहसीलदार कार्यालय में ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया है. आमेर तहसीलदार कार्यालय के सहायक प्रशासनिक अधिकारी (Assistant Administrative Officer) को 27 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया (ADO arrested red handed in bribe case) है. अधिकारी ने अतिक्रमण नहीं हटाने की आवाज में रिश्वत राशि मांगी थी. एसीबी की आरोपी के आवास और अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी है.
एसीबी अधिकारियों के मुताबिक स्पेशल यूनिट द्वितीय इकाई की ओर से गुरुवार को आमेर में ट्रैप की कार्रवाई करते हुए सहायक प्रशासनिक अधिकारी चन्द्रशेखर प्रसाद को परिवादी से 27 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. एसीबी महानिदेशक भगवान लाल सोनी के मुताबिक परिवादी ने शिकायत दी थी कि उसकी भूमि से कब्जा हटवाने की एवज में आमेर तहसीलदार कार्यालय का सहायक प्रशासनिक अधिकारी अपने और आमेर प्रभारी तहसीलदार सुभाष सिंह सेपट के लिए 50 रुपए की रिश्वत राशि मांगकर परेशान कर रहा है.