जयपुर. प्रदेश के सरकारी और निजी कॉलेजों में एडमिशन (Admission in government and private colleges) के लिए कॉलेज आयुक्तालय ने सोमवार को पॉलिसी जारी कर दी है. इस साल भी कॉलेजों में एडमिशन बारहवीं कक्षा के परसेंटेज के आधार पर (Admission will be given on basis of percentage) ही होंगे. विभाग ने कुछ बदलाव भी किए हैं इसमें खास यह है कि पहले भारतीय सेना, केंद्रीय सशस्त्र बलों के कार्मिकों, पूर्व कार्मिकों के बच्चों के लिए तीन पर्सेंट सीटें आरक्षित होती थी अब इनमें राजस्थान पुलिसकर्मियों के बच्चों को भी वरीयता दी जाएगी. प्रदेश के 372 सरकारी और 2041 प्राइवेट कॉलेजों में एडमिशन होंगे, जिनमें इन नए नियमों के तहत प्रवेश प्रक्रिया की जाएगी.
बता दें 12वीं कक्षा के परसेंटेज के आधार पर कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जाएगी. पहले जहां केवल भारतीय सेना, केंद्रीय सशस्त्र बलों के कार्मिकों को ही 3% प्रतिशत सीटों पर एडमिशन दिए जाते थे अब वहीं राजस्थान पुलिस के कार्मिकों के बच्चों को भी इसमें जगह दी जाएगी. कोरोना के कारण जिन विद्यार्थियों के परिजन और जिन छात्राओं के पति की मौत हुई है उन्हें न्यूनतम अंकों पर अतिरिक्त सीटों पर निशुल्क एडमिशन मिलेगा. साथ ही हॉस्टल सुविधा भी फ्री में दी जाएगी. साथ ही पहले की तरह सहशिक्षा कॉलेजों में छात्राओं को 3 फीसदी बोनस मिलेगा. ऑनलाइन पढ़ाई भी चालू रहेगी. बता दें, आर्ट्स और कॉमर्स (Commerce) में कम से कम 45 फीसदी और विज्ञान (Science) में कम से कम 12वीं कक्षा में 48 फीसदी अंकों के साथ एडमिशन हो सकेंगे.