जयपुर.राज्य सरकार ने अब सरकारी स्कूलों में भामाशाह के लिए एडमिशन कोटा निर्धारित किया है. स्कूलों को गोद लेकर भवन निर्माण, विकास और जीर्णोद्धार में 50 लाख तक खर्च करने वाले भामाशाहों के लिए स्कूल में एडमिशन कराने का कोटा निर्धारित किया गया (Quota in schools for Bhamashahs) है. वहीं राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों के रिमेडियेशन के लिए निर्मित वर्क बुक का वितरण 20 जुलाई तक 100 प्रतिशत किए जाने के निर्देश दिए गए हैं.
महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) जिन्हें भामाशाह की ओर से गोद लेकर 50 लाख रूपये से ज्यादा राशि के कार्य करवाए गए हैं. ऐसे भामाशाहों की अभिशंषा पर प्रत्येक कक्षा में अधिकतम 2 विद्यार्थी और पूरे विद्यालय में प्रतिवर्ष अधिकतम 10 विद्यार्थियों को प्रवेश दिए जाने के लिए प्रवेश कोटा निर्धारित किया गया है. ये कोटा संबंधित विद्यालयों में संचालित कक्षाओं की निर्धारित सीटों के अलावा सीटों के लिए होगा.
प्रवेश की तिथि बढ़ाईःराज्य सरकार ने प्रदेश के सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में कक्षा 9वीं से 12वीं के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि 15 जुलाई से बढ़ाकर 31 जुलाई कर दी. वहीं कक्षा 1 से 8वीं तक के छात्रों के लिए पूरे सत्र में प्रवेश के द्वार खुले रहेंगे. शिक्षा विभाग में ड्रॉपआउट छात्रों को विद्यालय से जोड़ने और स्कूलों में नामांकन बढ़ाने के क्रम में ये अहम फैसला लिया.