जयपुर. कोरोना काल में सभी कक्षाओं के लिए स्कूल खुल चुके हैं. जबकि निजी स्कूलों में नया सत्र शुरू हुए करीब एक महीना हो गया है. अब शिक्षा के अधिकार (आरटीई) के तहत निजी स्कूलों में प्रवेश की प्रक्रिया आज सोमवार से शुरू हो रही है.
प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी निर्देश के अनुसार 24 अक्टूबर तक प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन और दस्तावेज अपलोड किए जा सकेंगे. शिक्षा विभाग ने प्रदेश के 6 लाख विद्यार्थियों के लिए 386 करोड़ रुपए का बजट भी स्कूलों को जारी कर दिया है.
बता दें कि हर साल निजी स्कूलों में एडमिशन के लिए आरटीई के तहत 25 प्रतिशत सीटों पर प्रवेश दिया जाता है. आमतौर पर मई-जून में इसकी प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाती है. लेकिन इस बार कोरोना संकट के चलते प्रवेश प्रक्रिया में देरी हुई है.
आरटीई में प्रवेश के लिए यह है टाइम फ्रेम
11 अक्टूबर से 24 अक्टूबर 2021- ऑनलाइन आवेदन और दस्तावेज अपलोड होंगे.