राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

स्कूलों में नामांकन बढ़ाने के लिए 1 जुलाई से 15 जुलाई तक प्रवेशोत्सव अभियान, प्रवासी मजदूरों के बच्चों पर भी फोकस

राजस्थान में शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों में नामांकन बढ़ाने, अनामांकित और ड्रॉपआउट स्टूडेंट्स के साथ-साथ इस बार कोविड-19 के चलते वापस आए प्रवासी श्रमिकों के बच्चों को स्कूलों से जोड़ने के लिए 1 से 15 जुलाई तक प्रवेशोत्सव अभियान चलाया जा रहा है. इसको लेकर राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की ओर से विस्तृत गाइडलाइन जारी की गई है.

स्कूलों में प्रवेशोत्सव अभियान, Rajasthan News
स्कूलों में नामांकन बढ़ाने के लिए चल रहा प्रवेशोत्सव अभियान

By

Published : Jul 5, 2020, 12:39 AM IST

जयपुर. राज्य सरकार के निर्देश पर अब प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 1 से 15 जुलाई तक प्रवेशोत्सव अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत नामांकन बढ़ाने, अनामांकित और ड्रॉपआउट स्टूडेंट्स को सरकारी विद्यालयों से जोड़ने की कवायद की जा रही है. वहीं, इस बार कोविड-19 के चलते वापस आए प्रवासी श्रमिकों के बच्चों को विद्यालय से जोड़ने के लिए उन पर भी विशेष फोकस किया जा रहा है.

राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार राज्य में 18 वर्ष तक के सभी बालक-बालिकाओं को चिह्नित कर उनकी आयु के अनुरूप आंगनबाड़ी और विद्यालयों से जोड़ा जाना है. इसके लिए प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद ने स्कूलों में प्रवेशोत्सव अभियान के लिए जारी किया दिशा-निर्देश

पढ़ें: राजस्थान ब्यूरोक्रेसी पर सर्जरी जारी, 2 IAS और 9 RPS के तबादले

वहीं, प्रवेशोत्सव में शामिल होने वाले शिक्षकों और कर्मचारियों को हर दिन शाला दर्पण पर बच्चों के सर्वे डेटा को अपडेट करने और उन बच्चों का स्कूलों में नामांकन करने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए हैं. इस दौरान कोरोना नियमों की पालना के निर्देश भी दिए गए हैं. साथ ही सरकारी विद्यालयों की सुविधाओं और सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार करने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने के निर्देश दिए गए हैं. प्रवेशोत्सव कार्यक्रम की ब्लॉक और जिला स्तर पर मॉनिटरिंग भी की जाएगी.

स्कूलों में नामांकन बढ़ाने के लिए चल रहा प्रवेशोत्सव अभियान

पढ़ें:जयपुर के चिकित्सकों ने होम्योपैथी की 3 दवाओं से किया कोरोना के इलाज का दावा


प्रवेशोत्सव को सफल बनाने के लिए 3 से 18 वर्ष तक के सभी बच्चों को स्कूलों में एडमिशन कराने वाली ग्राम पंचायत को उजियारी ग्राम पंचायत घोषित किया जाएगा. वहीं, जो शिक्षक प्रवेशोत्सव में बेहतर कार्य करेंगे, उन्हें विद्यालय, ब्लॉक, जिला और राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details