राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उच्च माध्यमिक स्तर पर संस्कृत विषय नहीं होने पर भी संस्कृत विश्वविद्यालय में प्रवेश ले सकते हैं छात्र - Sanskrit University Admission date extended

संस्कृत विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन की तिथि को बढ़ाया गया (Admission date extended in Sanskrit University) है. इच्छुक अभ्यार्थी शास्त्री और आचार्य पाठ्यक्रम में 7 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Admission date extended in Sanskrit University
Admission date extended in Sanskrit University

By

Published : Sep 3, 2022, 11:35 AM IST

Updated : Sep 3, 2022, 2:33 PM IST

जयपुर. संस्कृत विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई गई है. शास्त्री और आचार्य पाठ्यक्रम में अब 7 सितंबर तक छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. खास बात ये है कि जिन छात्रों के पास उच्च माध्यमिक स्तर पर संस्कृत विषय नहीं रहा है, वो भी आवेदन कर सकेंगे. इस संबंध में कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर सुधी राजीव ने निर्देश जारी किए.

जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय ने कुलपति प्रो. सुधि राजीव के निर्देश पर विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ा दी है. विभिन्न पाठ्यक्रमों में विद्यार्थी 100 रुपए विलंब शुल्क के साथ 7 सितम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. संयुक्ताचार्य पाठ्यक्रम के तहत शास्त्री और आचार्य कक्षाओं के लिए वेद, ज्योतिष, साहित्य, व्याकरण और दर्शन में आवेदन करने का विकल्प विद्यार्थियों के पास है. योग विज्ञान विषय में बीए और एमए कक्षाओं के अलावा योग, ज्योतिष, कर्मकांड और पीजीडीसीए जैसे डिप्लोमा पाठ्यक्रम में भी विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं.

पढ़ें- Rajasthan University : पहली एडमिशन लिस्ट में प्रवेश पाने वाले छात्रों को एडमिशन फीस जमा करवाने का विशेष अवसर

वहीं, संस्कृत विश्वविद्यालय से छात्रों के लिए एक राहत की खबर भी है. जिन विद्यार्थियों के पास उच्च माध्यमिक स्तर पर संस्कृत विषय नहीं रहा है, वो भी विश्वविद्यालय के शास्त्री पाठ्यक्रम में आवेदन कर सकेंगे.

Last Updated : Sep 3, 2022, 2:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details