जयपुर.जोधपुर में शनिवार रविवार को लगाए गए लॉकडाउन के बाद राजधानी जयपुर में भी लॉकडाउन लगाए जाने पर चर्चाएं तेज हुई हैं. हालांकि प्रशासनिक अधिकारी व्यक्तिगत रूप से शहर में लॉकडाउन लगाने के पक्ष में नहीं है. जहां एक ओर जेडीए प्रशासन विजिटर्स को ऑनलाइन सुविधाएं उपलब्ध कराकर कार्यालय में कम से कम आने की जद्दोजहद कर रहा है. तो वहीं निगम प्रशासन अभी भी निगम परिसर में ही शहरवासियों की सुनवाई कर रहा है.
प्रदेश में रविवार को रिकॉर्ड 2084 नए कोरोना संक्रमित मिले. जबकि 15 मरीजों की मौत हो गई. अकेले राजधानी जयपुर में 373 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जो प्रदेश में सबसे ज्यादा है. ऐसे में एक बार फिर जयपुर वासियों में लॉकडाउन को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है.
इस बीच ईटीवी भारत ने शहर में मौजूद प्रमुख पब्लिक ऑफिस जेडीए और ग्रेटर नगर निगम के कमिश्नर से लॉकडाउन के संबंध में वार्ता की. जेडीसी गौरव गोयल कहा कि हेल्थ डिपार्टमेंट ने कोविड-19 को लेकर एडवाइजरी जारी कर रखी है. जेडीए में भी नो मास्क नो एंट्री की कठोरता से पालना की जा रही हैं. मीटिंग्स में डिस्टेंस मेंटेन किया जा रहा है. साथ ही विजिटर्स की संख्या कम से कम हो उसके लिए ऑनलाइन सर्विस चल रही हैं. और ई अपॉइंटमेंट सिस्टम शुरू किया गया है. उन्होंने कहा कि पब्लिक ऑफिस में जो काम ऑनलाइन हो सकते हैं, वो ऑनलाइन किए जाएं.