जयपुर.18 से 44 साल तक के युवा वर्ग के लिए सरकार की ओर से जारी निशुल्क कोविड वैक्सीनेशन के लिए आईएएस और आरएएस एसोसिएशन सरकार के सहयोग के लिए आगे आई है. आईएएस एसोसिएशन की ओर से तीन दिन, जबकि आरएएस असोसिएशन की ओर से दो दिन का वेतन देने की सहमति जताई गई है.
दरअसल, राज्य सरकार ने इसके लिए भामाशाह और कार्मिक समेत अन्य से सहयोग की अपील करते हुए एक खास एकाउंट भी बनाया है. इसमें प्राप्त होने वाली राशि का उपयोग वैक्सीनेशन के लिए होगा. सीएम गहलोत ने एक दिन पहले ही प्रदेश में 18 से 44 साल आयु वर्ग के लोगों के लिए निशुल्क वैक्सीनेशन की घोषणा के क्रम में दानदाताओं, भामाशाहों, समाज सेवियों, जनप्रतिनिधियों और कार्मिकों एवं समाज के सभी वर्गों से आर्थिक सहयोग के लिए अपील की थी.