जयपुर. शहर से लगे करतारपुरा नाले में मलवा डालने पर नजर रखने के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर उत्तर की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है. इस कमेटी में जेडीए, नगर निगम और पुलिस के अधिकारी शामिल रहेंगे. यह कमेटी 24 घंटे नाले में मलबा डालने वालों पर नजर रखेगी.
करतारपुरा नाले की निगरानी करेगा प्रशासन कोई भी नाले में मलवा डालता है, तो गाड़ी को सीज किया जाएगा. कमेटी ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर उत्तर बीरबल सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को करतारपुरा नाले का निरीक्षण भी किया.
यह भी पढे़ं-प्रश्नकाल के दौरान फिर जवाब देने में अटके Minister, Speaker ने बीच में ही सवाल बदलकर किया बचाव
अतिरिक्त जिला कलेक्टर उत्तर बीरबल सिंह ने कहा, कि करतारपुरा नाले में लोग मलबा डालकर अवरोध पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. करतारपुरा नाले में मलबे की यथा स्थिति को जारी रखा जाएगा. करतारपुरा नाले में डाले हुए मलबे की वीडियोग्राफी भी कराई गई है. अब इसमें कोई और मलबा नही डाल सकेगा. यदि कोई नाले में मलबा डालेगा, तो संबंधित एसएचओ उनके खिलाफ कार्रवाई करेगा और गाड़ियों को सीज किया जाएगा.
अतिरिक्त जिला कलेक्टर उत्तर बीरबल सिंह ने कहा नाले का सीमा ज्ञान कराने के लिए एक कमेटी का भी गठन किया गया है. इसमें जेडीए के अधिकारी शामिल होंगे. साथ ही राजस्व विभाग के अधिकारी भी इस कमेटी में शामिल किए जाएंगे. करतारपुरा नाले में बरसात के दिनों में कई हादसे हो चुके हैं और लोग इस में मलबा डालने लगे हैं, जिससे नाले की चौड़ाई कम होती जा रही है.