जयपुर. राजधानी जयपुर में सोमवार को बंगाल जाने की मांग को लेकर शास्त्री नगर थाना इलाके में नाहरी का नाका क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में मजदूरों के सड़क पर उतर कर विरोध जताय. इसको लेकर मंगलवार को भी प्रशासन की ओर से लगातार मजदूरों से समझाइश जारी है. मजदूरों को जल्द से जल्द बंगाल भेजने के लिए राजस्थान सरकार बंगाल सरकार से संपर्क कर रही है. इसके साथ ही इलाके में शांति और कानून व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए पुलिस के आला अधिकारी भी लगातार मजदूरों से संवाद कर रहे हैं.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर अजय पाल लांबा ने बताया कि बंगाल के मजदूरों को घर भेजने के लिए प्रशासन की ओर से पूरे प्रयास किए जा रहे हैं. जिन मजदूरों ने घर वापस लौटने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है उन्हें जल्द ही तमाम प्रक्रिया पूरी कर बंगाल के लिए रवाना किया जाएगा.