राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

रामगंज में कोरोना पॉजिटिव मिलने पर अलर्ट मोड में प्रशासन, 150 लोगों को किया चिन्हित

जयपुर के रामगंज क्षेत्र में 45 वर्षिय व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर प्रशासन अलर्ट मोड पर दिखाई दे रहा है. इस व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों को चिन्हित करके स्क्रीनिंग की जा रही है.

जयपुर न्यूज, jaipur news
कर्फ्यू प्रभावित इलाके में पहुंचा प्रशासन का अमला

By

Published : Mar 27, 2020, 8:23 PM IST

जयपुर.राजधानी के रामगंज इलाके में 45 वर्षीय व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रशासन के तमाम आला अधिकारी अलर्ट मोड पर हैं. कोरोना पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति के संपर्क में आए हुए लोगों की सूची तैयार की जा रही है, जिसमें अब तक डेढ़ सौ लोगों को चिन्हित किया जा चुका है.

कर्फ्यू प्रभावित इलाके में पहुंचा प्रशासन का अमला

इसके साथ ही चिकित्सा विभाग की टीम भी लगातार इलाके में स्क्रीनिंग कर रही है और जिन लोगों को आइसोलेशन के लिए अस्पताल में भर्ती करवाना है, उन्हें बसों के माध्यम से अस्पताल पहुंचाने का काम जिला प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है.

जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए. व्यक्ति के संपर्क में आए हुए लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है और अब तक तकरीबन डेढ़ सौ लोगों को चिन्हित किया जा चुका है. वहीं गुरुवार को 54 लोगों की सूची तैयार की गई थी, जिन्हें आइसोलेशन के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

पढ़ेंःCORONA EFFECT: लॉक डाउन के चलते गरीब तबकों का बुरा हाल...

आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव पाया गया. व्यक्ति काफी दिनों से इलाके में रह रहा था और अपने अनेक रिश्तेदारों मित्रों से मिलने के लिए अलग-अलग क्षेत्र में भी गया था, जिसे ध्यान में रखते हुए उन तमाम लोगों को चिन्हित किया जा रहा है, जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति के संपर्क में आए. चिकित्सा विभाग की टीम लगातार इलाके में स्क्रीनिंग कर रही है और जिला प्रशासन द्वारा बस के माध्यम से लोगों को आइसोलेशन के लिए अस्पताल में भेजा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details