जयपुर.राजधानी के रामगंज इलाके में 45 वर्षीय व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रशासन के तमाम आला अधिकारी अलर्ट मोड पर हैं. कोरोना पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति के संपर्क में आए हुए लोगों की सूची तैयार की जा रही है, जिसमें अब तक डेढ़ सौ लोगों को चिन्हित किया जा चुका है.
इसके साथ ही चिकित्सा विभाग की टीम भी लगातार इलाके में स्क्रीनिंग कर रही है और जिन लोगों को आइसोलेशन के लिए अस्पताल में भर्ती करवाना है, उन्हें बसों के माध्यम से अस्पताल पहुंचाने का काम जिला प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है.
जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए. व्यक्ति के संपर्क में आए हुए लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है और अब तक तकरीबन डेढ़ सौ लोगों को चिन्हित किया जा चुका है. वहीं गुरुवार को 54 लोगों की सूची तैयार की गई थी, जिन्हें आइसोलेशन के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.