राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

एडीजी सुनील दत्त ने आरएसी चतुर्थ बटालियन का किया निरीक्षण...जवानों के बैरिक और स्टार्स की ली जानकारी - Jaipur News

जयपुर के जमवारामगढ़ रोड पर चैनपुरा स्थित आरएसी चतुर्थ बटालियन में एडीजी सुनील दत्त ने बुधवार को वार्षिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान जवानों के बैरिक और स्टार्स की व्यवस्थाओं की जानकारी ली. वहीं, एडीजी ने निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को दूर करने के निर्देश दिए. वहीं, आरएसी चतुर्थ बटालियन ने किसी वीआईपी के अपहरण के मामले में मॉकड्रिल की.

आरएसी चतुर्थ बटालियन न्यूज , ADG RAC IV Battalion Inspection

By

Published : Sep 25, 2019, 4:35 PM IST

जयपुर. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रदेश की सुरक्षा एजेंसियां कितनी मुस्तैद हैं, इसकी जांच करने के लिए बुधवार को एडीजी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सुनील दत्त आरएसी चतुर्थ बटालियन पहुंचे. जहां, आरएसी जवानों ने एडीजी सुनील दत्त को गार्ड ऑफ ऑनर दिया, इसके साथ ही सेरेमोनियल परेड का भी आयोजन किया गया.

एडीजी सुनील दत्त ने आरएसी चतुर्थ बटालियन में किया निरीक्षण

बता दें कि आरएसी चतुर्थ बटालियन में किसी वीआईपी के अपहरण के मामले में मॉकड्रिल की गई. मॉकड्रिल में हथियारों से लैस ईआरटी यूनिट के जवानों ने पूरे इलाके की घेराबंदी की. बताया जा रहा है कि एक बहुमंजिला बिल्डिंग में वीआईपी को कैद करने की सूचना मिली थी, जहां 4 आतंकवादियों ने एक वीआईपी को कैद करके रखा हुआ था. जिसके बाद जवान हेलीकॉप्टर से बिल्डिंग से दूर उतरे और वीआईपी को आतंकवादियों के चंगुल से सकुशल मुक्त करवाया. वहीं, जवानों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में 2 आतंकवादी मारे गए और 2 आतंकवादियों को जवानों ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं 2 जवान भी इसमें घायल हो गए.

पढ़ें- राजस्थान के 15 जिलों में 'यूरेनियम' मिलने की संभावना, AMD ने हेलीबोर्न जियोलॉजिकल सर्वे करने का रखा प्रस्ताव

जयपुर के जमवारामगढ़ रोड पर चैनपुरा स्थित आरएसी चतुर्थ बटालियन में एडीजी सुनील दत्त ने वार्षिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान जवानों के बैरिक और स्टार्स की व्यवस्थाओं की जानकारी ली. वहीं, एडीजी ने निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को दूर करने के निर्देश दिए. एडीजी सुनील दत्त ने ईआरटी यूनिट के इस पूरे ऑपरेशन को बारीकी से देखा. इस मौके पर एडीजी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सुनील दत्त ने कहा कि किसी आपात स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा एजेंसियां लगातार मॉकड्रिल कर समीक्षा करती रहती है. ऐसे में इस मॉकड्रिल में भी जवानों ने पूरे ऑपरेशन को सफलतापूर्वक पूरा किया है.

एडीजी सुनील दत्त ने बताया कि समय-समय पर ईआरटी टीम की तैयारियों को चेक किया जाता है. उन्होंने कहा कि आज ईआरटी टीम ने लाइव डेमो प्रदर्शित किया, जिसमें एक वीआईपी का आतंकवादियों ने अपहरण कर लिया था. वीआईपी को आतंकवादियों के चंगुल से छुड़ाने के लिए ईआरटी टीम ने स्पेशल ऑपरेशन चलाया. उन्होंने टीम के लाइव डेमो की सराहना करते हुए कहा कि जवानों ने बड़ी फुर्ती और होशियारी के साथ ऑपरेशन को अंजाम दिया.

पढे़ं- सीकरः पेयजल किल्लत से परेशान महिलाओं ने जताया आक्रोश, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

एडीजी ने कहा कि राजस्थान में कई बड़ी घटनाएं हुई हैं जिनमें ईआरटी टीम की भूमिका महत्वपूर्ण रही है. उन्होंने कहा कि ईआरटी टीम के प्रदर्शन को और भी बेहतर करने का प्रयास किया जाएगा क्योंकि आने वाले समय में ईआरटी टीम की भूमिका बहुत जरूरी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details